Indian Railways: खड़गपुर और टाटानगर लोकल ट्रेन शुरू, दक्षिण पूर्व रेलवे पहले ही जारी कर चुका अधिसूचना
Jharkhand News: खड़गपुर–टाटा लोकल ट्रेन (Kharagpur and Tatanagar Local Train) शुरू हो रही है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है.
Kharagpur and Tatanagar Local Train: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बुधवार यानी आज से खड़गपुर–टाटा लोकल ट्रेन (Kharagpur and Tatanagar Local Train) शुरू हो रही है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है. खड़गपुर (Kharagpur) लोकल ट्रेन की 9 नवंबर से खड़गपुर से शुरुआत हो चुकी है, ये ट्रेन 10 नवबंर से टाटानगर (Tatanagar) से रवाना होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से जारी अधिसुचना के मुताबिक इस लोकल ट्रेन का खडगपुर–टाटानगर के बीच तमाम छोटे बड़े स्टेशन में ठहराव होगा.
ये है टाइमिंग
दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से जारी अधिसुचना के मुताबिक खड़गपुर–टाटानगर के लोकल ट्रेन गाड़ी संख्या (08071) खड़गपुर से दिन 11.45 मिनट में प्रस्थान करेगी. इस दौरान खड़गपुर से टाटानगर से बीच सभी छोटे बड़े स्टेशनों में इसका ठहराव होते हुए दोपहर 2.50 मिनट में टाटा पहुंचेगी. टाटा- खड़गपुर लोकल गाड़ी संख्या (08072) टाटानगर से शाम के 06.05 मिनट में प्रस्थान करेगी. टाटा-खड़गपुर के बीच सभी छोटे बड़े स्टेशनों में इसका ठहराव करते हुए रात को 9.20 मिनट में खड़गपुर पहुंचेगी.
खुश हैं लोकल यात्री
गौरतलब है कि, जमशेदपुर में काफी संख्या में लोग घाटशिला, चाकूलिया सहित अन्य जगहों से काम करने आते है. कोरोना काल से लोकल ट्रेन बंद होने के कारण इन लोगों को आर्थिक रूप से काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. इसी वजह से पिछले काफी समय से शाम के वक्त खड़गपुर लोकल ट्रेन खोले जाने की मांग की जा रही थी. वहीं, इस ट्रेन के खुलने से लोकल यात्री में बेहज खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: