Jharkhand: सेक्सुअल हरासमेंट केस में खूंटी के SDM रियाज अहमद को भेजा गया जेल, IIT की छात्रा ने लगाया था ये आरोप
Khunti News: IIT की एक छात्रा ने सेक्सुअल हरासमेंट (Sexual Harassment) का आरोप लगाते हुए खूंटी (Kunti) में एसडीएम खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. मामले में एसडीएम को जेल भेज दिया गया है.
Khunti SDM Syed Riyaz Ahmed Sent to Jail: आईआईटी (IIT) की छात्रा के सेक्सुअल हरासमेंट (Sexual Harassment) के आरोप में खूंटी के एसडीएम आईएएस सैयद रियाज अहमद (Syed Riyaz Ahmed) को मंगलवार शाम जेल (Jail) भेज दिया गया. इसके पहले उन्हें खूंटी (Khunti) जिला कोर्ट में पेश किया गया था. रियाज अहमद 2018 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी हैं. वो मूलरूप से नागपुर (Nagpur) के रहने वाले हैं. जेल जाने के बाद सरकार के नियमों के अनुसार उनका निलंबित होना तय माना जा रहा है. उनके खिलाफ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की रहने वाली एक आईआईटी छात्रा ने खूंटी महिला थाना में केस नंबर 14/22 में आईपीसी की धारा 355 ए और 509 के अलावा अन्य धाराओं में 4 जुलाई की देर शाम एफआईआर दर्ज कराई थी. मंगलवार को कोर्ट में उसका धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया गया.
खुद को बचाते हुए निकल गई छात्रा
आईआईटी के 20 छात्र-छात्राएं खूंटी में एकेडमिक टूर और इंटर्नशिप के लिए आए हैं. मामला बीते 2 जुलाई का है. बताया गया कि छात्राओं को एसडीएम ने पार्टी के नाम पर अपने आवास में बुलाया था. पार्टी में ड्रिंक्स भी परोसा गया. आरोप है कि इसी दौरान एसडीएम बात करने के बहाने उसे अकेले में ले गए और उसके साथ अश्लील बातें की. उन्होंने छात्रा को गलत तरीके से टच करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया. इस पर छात्रा खुद को बचाते हुए अपने साथियों के साथ वहां से निकल गई. पीड़ित छात्रा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक कॉलेज से आईआईटी की पढ़ाई कर रही है.
शादीशुदा हैं सैयद रियाज अहमद
खूंटी एसपी अमन कुमार (Aman Kumar) और डीसी शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने छात्रा की तरफ से सेक्सुअल हरासमेंट की एफआईआर (FIR) दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए एसडीएम को हिरासत में लिया गया था. एसडीएम सैयद रियाज अहमद शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी भी आईएएस हैं, जो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एसडीएम के तौर पर पोस्टेड हैं.
ये भी पढ़ें: