Jharkhand Firing on Central Jail Jailer in Giridih: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस (Police) अपराध पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े हत्या और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में खाकी का जरा भी खौफ देखने के नहीं मिल रहा है. बुधवार को एक तरफ जहां पशु तस्करों ने महिला दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) को वैन से कुचल कर मार डाला तो वहीं दूसरी तरफ गिरिडीह सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) की हत्या का प्रयास किया गया. लगातार हो रही आपराधियों वारदातों पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 


'झारखंड का भगवान ही मालिक है'
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, '' रांची में गौ तस्करों के द्वारा आदिवासी महिला दारोगा संध्या टोपनो की हत्या और अब गिरिडीह जेलर की गाड़ी पर सरेआम गोली चलाकर उनपर जानलेवा हमला. अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी, आम लोग ही नहीं बल्कि खुद पुलिस और प्रशासन के लोग भी हैं. लगता है अब झारखंड का भगवान ही मालिक है.''






जारी है अपराधियों की तलाश 
बता दें कि, जेलर के वाहन पर बाइक सवार 2 अपराधियों ने तबातोड़ फायरिंग की थी, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. ये घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह पुल के पास घटी. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे पुलिस अपराधियों का पता लगा रही है. जेलर पर फायरिंग क्यों हुआ इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. 


फरार हुए बदमाश 
जानकारी के मुताबिक, जेलर प्रमोद कुमार गिरिडीह सेंट्रल जेल से कोर्ट जा रहे थे. वाहन पर उनके अलावा चालक समेत 2 और लोग थे. जैसे ही उनकी गाड़ी (टाटा सूमो) डांडीडीह पुल के पास पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जेलर और वाहन पर बैठे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही अपराधियों ने फायरिंग की और फरार हो गए. वाहन पर तीन जगहों पर गोली लगने के निशान मिले हैं. फिलाहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: ED रिमांड पर CM सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बढ़ सकती है नेताओं-अफसरों की परेशानी


Ranchi में हरियाणा जैसी वारदात, तस्करों ने महिला दारोगा को रौंद कर मार डाला, रो-रोकर मां का है बुरा हाल