Woman Gangrape In Lohardaga: झारखंड के लोहरदगा (Lohardaga) जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप (Gangrape) की वारदात को अंजाम दिया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि रेप का आरोप पुलिस पिकेट के 2 जवानों पर लगा है. गंभीर हालत में पीड़िता को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस बीच मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया देते हुए जांच की मांग की है.
'सभ्य समाज में ऐसे अपराधियों का स्थान नहीं'
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, ''जिनके ऊपर समाज की सुरक्षा की जिम्मेवारी हो, उन पर ऐसे आरोप लगे तो यह अत्यंत चिंताजनक है. झारखंड पुलिस को इन आरोपों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए. दोषी चाहे कोई भी क्यों न हो, एक सभ्य समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है.''
खेत में घास काटने गई थी महिला
बताया जा रहा है कि ये वारदात मंगलवार की है. पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाली महिला खेत में घास काटने गई थी. इसी दौरान नशे में धुत्त 2 लोगों ने उसे हवस का शिकार बनाया. पीड़ित महिला के मुताबिक दोनों आरोपी स्थानीय पुलिस पिकेट के जवान हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई महिलाएं अस्पताल पहुंच गईं और आरोपियों के खिलाफ सख्स कार्रवाई की मांग की. इस घटना के बाद से एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है.
'आरोपियों के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी'
डीएसपी परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि महिला को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस वारदात के पीछे पुलिस के जवान हैं या नहीं. जरूरत पड़ी तो शिनाख्त परेड करवाकर उनकी पहचान कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में आरोपियों के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी. इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराई गई पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: