Jharkhand में स्कूल खुलने की टाइमिंग में हुआ बदलाव, नए आदेश में कही गई है ये बात
Jharkhand News: झारखंड स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों को खोलने के समय में बदलाव किया गया है. स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे.
Jharkhand School Timing News: झारखंड (Jharkhand) में सरकारी स्कूल (Government School) सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे. स्कूल भले ही 12 तक खुलेंगे लेकिन, शिक्षकों (Teachers) को दोपहर 2 बजे तक स्कूलों में रहना होगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा की तरफ से इस बाबत निर्देश देने के बाद जिलों में इसे लेकर आदेश निकाला गया है. ये आदेश सभी प्राथमिक (Primary) एवं मध्य विद्यालयों (Middle Schools), गैर सरकारी (Non Governmental) सहायता प्राप्त तथा अल्पसंख्यक स्कूलों (Minority Schools) पर लागू होगा.
स्कूलों को खोलने के समय में हुआ बदलाव
झारखंड स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों को खोलने के समय को लेकर जारी आदेश राज्य के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों पर लागू होगा. स्कूलों को खोलने के समय में बदलाव का फैसला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुमति मिलने के बाद लिया गया है. रांची और दुमका जैसे जिलों में तो मंगलवार को ही आदेश जारी कर दिया गया. कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. झारखंड के कई इलाकों में इंटरनेट की व्यवस्था ना होने से ऑनलाइन क्लास में भी अड़चनें आई हैं.
पहले जारी किया था ये आदेश
दरअसल, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से इससे पहले जारी अवकाश तालिका में सर्दियों के मौसम में (नवंबर से फरवरी तक) स्कूलों को सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक खोलने की व्यवस्था की गई थी. इसके तहत शनिवार को स्कूलों को सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक खोलने का आदेश था. अब आपदा प्रबंधन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को खोलने के समय में बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें: