Deogarh Pathrol Kali Temple: देवघर (Deogarh) के पाथरोल काली मंदिर (Pathrol Kali Temple) में पूजा कराने को लेकर पुरोहितों और राज परिवार के वंशजों के बीच एक बार फिर विवाद गहरा गया है. विवाद के बीच दोनों पक्षों ने अपना-अपना ताला मंदिर के मुख्य द्वार पर जड़ दिया. इस दौरान पुरोहित परिवार से बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर पहुंच गईं और राज परिवार का विरोध करते हुए मंदिर के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गईं. मंदिर में विवाद और ताला जड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस (Police) अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंदिर (Temple) का ताला खुलवाने का प्रयास किया. करीब 5 घंटे के बाद मंदिर का ताला श्रद्धालुओं के लिए खोला दिया गया.


ये है पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले पुरोहित समाज के एक सदस्य की मौत हो गई थी. इसके बाद राज परिवार के सदस्यों ने पुरोहितों से कहा कि मौत के कारण वो 12 दिनों तक मंदिर और पूजा अनुष्ठान कार्य से दूर रहे और मंदिर में ना आएं. पुरोहितों का कहना है कि बताया कि, जिस परिवार के सदस्य की मौत होती है. उस परिवार को छोड़कर अन्य पुरोहित मंदिर में पूजा कराते हैं. लेकिन, राज परिवार ने सभी पुरोहितों को पूजा कराने से मना कर दिया, जो सही नहीं है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. 



ये भी पढ़ें:


MS Dhoni Fan: 1436 KM पैदल चलकर धोनी से मिलने रांची पहुंचा 'जबरा' फैन...और फिर ये हुआ


BIT Mesra: असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु देव का कमाल, एक ही मैटेरियल से होगी कोरोना की जांच और इलाज