Gumla News: नौकर ने मालिक और मालकिन को उतारा मौत के घाट, अब सामने आई हैरान करने वाली वजह
Gumla News: झारखंड (Jharkhand) के गुमला में नौकर मालिक और मालकिन को मौत के घाट उतार दिया. मामले को लेकर अब वो वजह सामने आई है जिसकी वजह से नौकर ने हत्याकांड को अंजाम दिया.
Jharkhand Servant Killed Owner And Mistress In Gumla : झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) में रायडीह प्रखंड के मझगांव जामटोली में नौकर सतेंद्र लकड़ा (Satendra Lakra) ने अपने ही मालिक 65 वर्षीय रिचर्ड मिंज (Richard Minz), उनकी पत्नी मिलानी मिंज (Milan Minz), बेटी टेरेसा मिंज (Teresa Minz) पर फरसे से हमला कर घयल कर दिया था. घायल रिचर्ड और उनकी पत्नी मिलानी मिंज की मौत रिम्स (RIMS) ले जाते समय हो गई थी जबकि हमले में उनकी बेटी टेरेसा का इलाज रांची (Ranchi) स्थित रिम्स में चल रहा है. अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि अखिर नौकर ने किस वजह से इस तरह का कदम उठाया था.
रिचर्ड के खेतों में काम करता था सतेंद्र
दरअसल, मृतक रिचर्ड मिंज के घर में आरोपी सतेंद्र लकड़ा पिछले एक साल से मजदूरी कर रहा था. वो रिचर्ड के खेतों में काम करता था. इसके बदले रिचर्ड उसे खाना, रहने के लिए आश्रय और महीने में कुछ पगार भी देता था. लेकिन, सतेंद्र पगार के पैसों को शराब में उड़ा देता था. रिचर्ड उसे को शराब पीने से मना करता था.
शराब पीकर आया घर
सोमवार की शाम को भी नौकर सतेंद्र लकड़ा शराब पीकर घर आया था. रिचर्ड ने सतेंद्र को डांट-फटकार लगाई और फिर सोने चला गया. इसके बाद रात करीब 10 बजे को सतेंद्र फरसा लेकर रिचर्ड के कमरे में घुसा और सोते हुए रिचर्ड, उसकी पत्नी और बेटी पर ताबड़तोड़ वार दिए. इसी दौरान दूसरे कमरे में सो रहे रिचर्ड के बेटे पर भी नौकर ने हमला किया लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई. रिचर्ड का बेटा भागकर घर से बाहर निकलने में कामयाब हो गया जिसके बाद उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नौकर सतेंद्र को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: