Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) के मौसम (Weather) में अगले कुछ दिनों में बदलाव देखने को मिल सकता है. 14 जून तक आकाश में बादल छाए रहने के और हल्की बारिश (Rain) के साथ वज्रपात की संभावना मौसम विभाग (Weather Department) ने जताई है. हालांकि, अलग-अलग स्थानों में मौसम का रुख भी अलग-अलग देखने को मिल रहा है. रांची (Ranchi) के मौसम विभाग के अनुसार राज्य के जिलों मे कहीं लू का प्रभाव देखने को मिलेगा तो कहीं गरज के साथ बारिश भी बौछारें भी पड़ेंगी.
कहीं गर्मी तो कहीं होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिचम भाग से आ रही गर्म हवा के प्रभाव से गढ़वा, चतरा, लोहरदग्गा, कोडरमा और लातेहार मे गर्मी के साथ लू बहने के आसार हैं. जबकि उतर पूर्वी भाग में कोल्हान और संथाल परगना इलाके में हल्की वर्षा और गरज के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है. बोकारो समेत कई जिलों में उमस भरी गर्मी होगी वहीं दुमका, गोड्डा और जामताड़ा में वर्षा के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
जानें मौसम का हाल
10, 11और 12 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग धनबाद, गिरिडीह सहित संथाल परगना के दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताडा, साहिबगंज और देवघर में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. वहीं, 13 और 14 जून को राज्य के उत्तर पूर्वी तथा दक्षिणी भाग पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां मे हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 और 15 जून को राज्य के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना रांची मौसम विभाग ने जताई है. जबकि 10 और 11 जून को राज्य के पश्चिमी तथा निकटवर्ती भागों में लू बहने के आसार हैं.
रांची के मौसम का हाल
राजधानी रांची की बात करें तो मौसम विभाग ने 10 जून को लू बहने की संभावना जताई है जबकि 11 जून को आकाश मे आंशिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बनने की संभावना जताई है. 12 और 13 जून को राजधानी के आकाश मे बादल छाए रहेंगे. वहीं, मौसम विभाग ने 14 और 15 जून को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: