Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को 14 जून के बाद यानी 15 जून से राहत मिलेगी. मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के सभी भागों में हल्की से मध्यम वर्षा (Rain) होने की संभावना जताई है. 13 जून से राज्य के उत्तर पूर्वी दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, देवघर और गोड्डा के अलावा धनबाद (Dhanbad) और गिरिडीह में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. वहीं दक्षिणी भाग, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के अलावा निकतवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जताई गई है.
रांची के मौसम विभाग का अनुमान
रांची के मौसम विभाग ने 14 जून को भी राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि, 15 और 16 जून को राज्य के सभी स्थानों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 17 और 18 जून को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
तापमान: 12 जून
शहर अधिकतम न्यूनतम
रांची 38.8 26.6
जमशेदपुर 41.0 28.0
डाल्टनगंज 45.2 31.7
बोकारो थर्मल 40.1 24.5
चाईबासा 40.0 30.0
देवघर 41.2 25.9
गोड्डा 39.9 29.1
साहिबगंज 34.4 29.0
रामगढ़ 44.2 26.2
गिरिडीह 41.5 26.7
मौसम विभाग ने की सतर्क रहने की अपील
रांची मौसम विभाग ने मौसम को लेकर लोगों को सतर्क और सावधान भी किया है. विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में 13 और 14 जून को राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य इलाकों मे वर्षा के साथ मेघ गर्जन हो सकता है, और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. जबकि, राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में लू के आसार बताए गए हैं. वहीं, 15-16 जून की बात करें तो मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूर्व और मानसून के बीच संक्रमण काल चलने के कारण इस समय खराब मौसम की तीव्रता बढ़ सकती है ऐसे में लोगों से को सावधान और सतर्क रहने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: