Arjun Munda Reaction over Ranchi Female Cop Murder: हरियाणा (Haryana) में डीएसपी (DSP) को कुचलकर मार डालने की घटना के बाद रांची (Ranchi) के तुपुदाना में भी पशु तस्करों की गाड़ी ने महिला दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) को रौंद डाला है. घटना में महिला दारोगा की मौत (Death) हो गई है. वारदात बुधवार तड़के 3 बजे की है. इसे लेकर जहां पुलिस महकमे में हड़कंप है, वहीं विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने कहा है कि, ये एक सुनियोजित साजिश लग रही है. 


'सुनियोजित साजिश लग रही है' 
अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा है कि, ''आज रांची के तुपुदाना थाने में पदस्थापित दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने से उनकी मृत्यु हो गई. यह एक सुनियोजित साजिश लग रही है. प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाए. संध्या जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. विनम्र श्रद्धांजलि.''




ड्राइवर गिरफ्तार, वैन जब्त 
गौरतलब है कि, झारखंड पुलिस की 2018 बैच की दारोगा संध्या पुलिस टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग के लिए रांची-खूंटी रोड पर हुलहुंडू के पास तैनात थीं. पशुओं से लदी एक बोलेरो पिकअप वैन को उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए महिला दारोगा को रौंद डाला. रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि महिला दारोगा को कुचलने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैन को भी जब्त कर लिया गया है. 


'बेटी अपराधियों की शिकार हो गई'
मामले को लेकर बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने ट्वीट कर कहा कि, ''झारखंड की एक और बेटी हिम्मतवाले अपराधियों की शिकार हो गई. यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि राज्य में अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. रूपा तिर्की मामले की तरह संध्या टोपनो जी की हत्या भी कहीं रहस्य बन कर न रह जाए?''


आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है?
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी मामले को लेकर ट्वीट कर कहा है कि, ''झारखंड में अपराधियों की हिम्मत अपने चरम पर है. आज जिस प्रकार गौ तस्करों ने राज्य की राजधानी रांची में महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी, उससे तो यही लगता है कि प्रतिबंधों के बावजूद गौ तस्करी का बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जिसके लिए एक पुलिस पदाधिकारी की हत्या भी कोई बड़ी बात नहीं. जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है? भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने के चक्कर में आज झारखंड की क्या दुर्दशा हो गई, अब किसी से छिपी नहीं है. इन गिरोहों के सरगनाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें @JharkhandPolice''


ये भी पढ़ें: 


Lady Cop Murder: Jharkhand में महिला दारोगा को वैन ने कुचला, BJP नेता बोले- 'राज्य की क्या दुर्दशा हो गई है'


Ranchi SI Murdered: रांची में नूंह जैसी घटना! गाड़ियों की चेकिंग कर रही महिला दरोगा को पिकअप से रौंदा, मौके पर मौत