Jharkhand Koderma Boat Accident: झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) जिला में मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत पंचखेरो डैम में नाव (Boat) पलटने से डूबे 8 में से 6 लोगों के शव (Dead Body) बरामद कर लिए गए हैं. 2 अन्य के भी बचने की उम्मीद बेहद कम है, उनकी तलाश में एनडीआरएफ (NDRF) की टीम का अभियान जारी है. जिले के एसपी कुमार गौरव सहित कई अन्य अफसर मौके पर कैंप कर रहे हैं. कोडरमा के नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा और उत्तरी पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि, बांध के जलाशय में नाव डूबने के बाद नाविक रोहित कुमार और यात्री प्रदीप सिंह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए थे.
फरार हो गया नाविक
ये हादसा रविवार को हुआ था. बताया गया कि गिरिडीह के राजधनवार के रहने वाले 9 लोग घूमने के लिए पंचखेरो डैम पहुंचे थे. सभी लोग बोटिंग के लिए एक नाव पर सवार हुए. नाविक ने 300 रुपये किराया तय किया. नाव जब डैम के बीच में पहुंची तो उसमें पानी भरने लगा. देखते ही देखते नाव डैम में डूब गई. नाविक रोहित कुमार और उसपर सवार प्रदीप सिंह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि 8 अन्य लोग डूब गए. हादसे के बाद नाविक फरार हो गया.
परिवार में कोहराम
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन ने एनडीआरएफ की बचाव टीम मौके पर बुलाई. रविवार से लेकर अब तक जारी अभियान में सीताराम यादव (40 वर्ष) सेजल कुमारी (16 वर्ष), पलक कुमारी (14 वर्ष), अमित कुमार सिंह (14 वर्ष), राहुल कुमार (16 वर्ष ) और शिवम कुमार (17 वर्ष ) के शव बरामद किए गए हैं. 8 वर्षीय हर्षल कुमार और 5 वर्षीय बउवा की तलाश जारी है. मृतकों में 5 एक ही परिवार के बताए गए हैं. हादसे के बाद इनके गांव खेतों में कोहराम मचा हुआ है. डैम के किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा है.
ये भी पढ़ें: