Jharkhand Koderma Boat Accident: झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) जिले में मरकच्चों के पंचखेरो डैम (Panchkhero dam) में रविवार को हुए नाव हादसे में 8 लोगों के शव को बरामद में कर लिए गए हैं. इस हादसे में 8 शवों में से 6 शवों को सोमवार के दिन ही निकाल लिया गया था. बाकी बचे 2 शवों को मंगलवार की सुबह निकाला गया. ये सभी शव एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाले. मंगलवार को निकाले गए 2 शवों में से एक शव सीताराम यादव के 8 साल के बेटे हर्षल कुमार का है, इसके अलावा दूसरा शव इन्हीं की बेटी सक्षमा कुमारी का है. इस घटना में सीताराम यादव की मौत हो गई है. इसके अलावा उनकी 15 साल की बेटी सेजल कुमारी का शव भी सोमवार को बरामद किया गया था. सोमवार के दिन एनडीआरएफ की टीम ने 6 शव (Dead Body) निकाल लिए थे. 


गांव में कोहराम 
इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद से पत्नि ललिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस नाव हादसे में ललिता देवी ने अपने पति समेत बेटी सेजल कुमारी, दूसरी बेटी सक्षमा कुमारी और बेटे हर्षल कुमार को खो दिया. इस हादसे में जाम गवाने वाले लगभग सभी लोग गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड के अंतर्गत ग्राम खेतों के रहने वाले थे. हादसे के बाद खेतों गांव में कोहराम मचा हुआ है.


गोताखोरों को करनी पड़ी मशक्कत 
एनडीआरएफ की टीम ने 40 घंटे तक ऑपरेशन चलया और डैम में डूबे शवों को बाहर निकाला. शवों को निकालने में गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.  हालांकि, टीम ने डैम में डूबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया. बता दें कि, रविवार को गिरिडीह जिले के राजधनवार के खेतों गांव के 9 लोग घूमने के लिए पंचखेरो डैम आए थे. सभी लोग बोटिंग के लिए एक नाव पर सवार हुए. नाव जब डैम के बीच में पहुंची तो उसमें पानी भरने लगा. देखते ही देखते नाव डैम में डूब गई. नाविक रोहित कुमार और उसपर सवार प्रदीप सिंह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि 8 अन्य लोग डूब गए. हादसे के बाद नाविक फरार हो गया. 


ये भी पढ़ें: 


97 साल की दादी के जज्बे ने किया हैरान, पैदल तय की हेमकुंड साहिब तक की चढ़ाई 


Presidential Election 2022: BJP का दावा- झारखंड में कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों ने NDA प्रत्याशी को किया वोट