Jharkhand Koderma Young Man Suicide: झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक का शव (Dead Body) पोस्टमार्टम के बाद तकरीबन 10 घंटे तक घर में ही पड़ा रहा. मामले में पुलिस (Police) ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद युवक का अंतिम संस्कार कराया गया. जानकारी के मुताबिक युवक अपने रिश्तेदारों के पास रहता था और उसने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली थी. जानकारी के मुताबिक, तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड स्थित पटेल नगर निवासी विकास कुमार की मौत रविवार को हुई थी. 


विवाद के चलते नहीं हुआ अंतिम संस्कार 
विकास ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की थी. सोमवार सुबह करीब 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया था. मृतक के माता-पिता और चाचा-चाची के बीच विवाद हो गया जिसके बाद शव तकरीबन 10 घंटे तक घर के आंगन में ही पड़ा रहा. विवाद की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि, मृतक शख्स करीब 18 वर्षों से अपने माता-पिता से अलग चाचा-चाची के साथ रह रहा था. रविवार की शाम जब घर में कोई नहीं था, तब विकास ने जहर खा लिया. चाचा-चाची ने उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


पुलिस ने निकाला हल 
चाचा-चाची के घर में हुई युवक की मौत के बाद माता-पिता भी मौके पर पहुंचे. माता-पिता अंतिम संस्कार से पहले जो सामान बेटे ने खरीदा था उसकी मांग करने लगे. उन्होंने सामान मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही. हालात ऐसे बन गए कि, सामान के बंटवारे को लेकर कई घंटों तक दोनों परिवारों के बीच विवाद चलता रहा. इसके बाद मृतक की चाची ने पुलिस को फोन किया और शव का अंतिम संस्कार कराने में सहयोग मांगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर मामले का हल निकाला, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand में विकास की गति को रफ्तार देंगे ये प्रोजेक्ट, लगभग 5 हजार करोड़ की आएगी लागत


Jharkhand: रांची के ओरमांझी में 4 कपड़ा उत्पादक कंपनियां शुरू, 2000 लोगों को मिला रोजगार