Jharkhand Kolhan University: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं. इन्हीं गाइडलाइन्स के आधार पर पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) ने नई अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें राज्य सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए ऑफलाइन कक्षाएं और परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेजों तक में कार्यालय संबंधी कामकाज के संचालन के लिए 50 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति का प्रावधान किया गया है. विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसर में मास्क (Mask) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. 


स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान 15 जनवरी तक बंद
बता दें कि, झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. झारखंड सरकार ने कई तरह की पाबंद‍ियां लगा दी हैं. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान आगामी 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. सभी पार्क, स्टेडियम, पर्यटन स्थल, जिम, चिड़ियाघर और स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे. इसके अलावा भी कई पाबंदियां लगाई गई हैं. 


लगाई गई हैं ये पाबंदियां 
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि दुकानों को रात 8 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गई है. सिर्फ रेस्टोरेंट, बार और दवा की दुकानें सामान्य समय के अनुसार खुलेंगी. सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे. इनडोर आयोजनों में हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे. सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सामने आई राहत भरी खबर, जानने के लिए करें क्लिक


महिला कॉन्सटेबल ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए बचाई जान, ट्रेन से फिसली महिला का ये हुआ था हाल