BJP Leader Babulal Marandi Meets Sandhya Topno Family: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में पशु तस्करों की गाड़ी से रौंदकर मारी गई महिला दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) का परिवार गमजदा है. परिवार के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग भी की है. संध्या के परिजनों ने सवाल भी उठाया है कि, एक महिला सब इंस्पेक्टर को पर्याप्त पुलिस बल के बगैर आधी रात ड्यूटी पर कैसे लगाया गया. इस बीच झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) नेता बाबूलाल मरांडी ने संध्या टोपनो के परिवार से मुलाकात की है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.


संध्या टोपने को परिवार से मिले बाबूलाल मरांडी
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''एक बेटी, एक बहन को खोने का दर्द क्या होता है, ये दिवंगत संध्या टोपनो के परिजनों से अधिक कोई नहीं जान सकता. आज झारखंड की शहीद होनहार दारोगा संध्या टोपनो के परिजनों से रांची स्थित उनके आवास में मिला.''






बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
एक अन्य ट्वीट में बीजेपी नेता ने कहा कि, ''एक महिला पुलिसकर्मी को रात में ड्यूटी, वरीय अधिकारियों का उनके प्रति बर्ताव जैसे कई अनुत्तरित प्रश्न है. अपनी अंतिम सांसों तक अपने कर्तव्य पथ पर डटी रहने वाली संध्या को न्याय दिलाना हमसबों का कर्तव्य है. संध्या का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.''


वैन ने रौंदकर मार डाला
बता दें कि, रांची के तुपुदाना ओपी में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात संध्या टोपनो की बीते हफ्ते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुलहुंडू में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थीं. इसी दौरान पशुओं की तस्करी करके ले जा रही एक बोलेरो पिकअप वैन ने उन्हें रौंदकर मार डाला था. इस दौरान संध्या के साथ सिर्फ 2 कांस्टेबल थे. रात लगभग पौने 2 बजे तुपुदाना के प्रभारी कन्हैया सिंह को सूचना मिली थी कि अपराधी वाहन से भाग रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर संध्या की ड्यूटी लगाई गई थी. 


जानें पूरी घटना 
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले सिमडेगा जिले की पुलिस को जानकारी मिली थी कि पशु तस्करों का एक गिरोह पिकअप वैन में पशुओं को लेकर जाने वाला है. सिमडेगा पुलिस ने इस वाहन का पीछा किया, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका. इस पर गुमला जिले के बसिया थाना की पुलिस को अलर्ट किया गया. बसिया में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई, लेकिन तस्कर इसे तोड़ते हुए आगे निकल गए. इसके बाद खूंटी जिला और रांची की तुपुदाना थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. तुपुदाना पुलिस ने सड़क पर चेकिंग लगाई थी और इसी दौरान तस्करों की गाड़ी ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को हिट किया और दारोगा संध्या टोपनो को रौंद डाला. कुछ दूर आगे जाकर ये वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. 


पूरा किया सपना 
संध्या झारखंड पुलिस की 2018 बैच की एसआई थीं. वो अपनी मां स्नेहलता टोपनो के साथ रांची के सिंहमोड़ इलाके में रहती थीं. संध्या की मां ने बताया कि वो शुरू से पढ़ने में काफी तेज थी. उसने रांची के प्रसिद्ध बिशप वेस्टकॉट स्कूल से 10वीं की पढ़ाई करने के बाद रांची यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया था. वर्दी पहनना उसका पैशन था, उसने घरवालों को बताए बगैर एसआई की परीक्षा दी थी और सफल होकर अपना सपना पूरा किया था. घरवाले उसकी शादी के प्रस्तावों पर चर्चा कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Coronavirus Death: लातेहार में कोरोना संक्रमित छात्रा की मौत के बाद स्कूल में अवकाश, दहशत में हैं कर्मचारी 


Jharkhand Gas Leak: रामगढ़ में जमीने के नीचे से निकल रही है मिथेन गैस, डरे ग्रामीण, मरे पक्षी