Jharkhand Ranchi Lady Cop Murder Update: हरियाणा (Haryana) में डीएसपी (DSP) को कुचलकर मार डालने की घटना के बाद अब रांची (Ranchi) के तुपुदाना में पशु तस्करों की गाड़ी ने महिला दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) को रौंद डाला है. घटना में महिला दारोगा की मौत (Death) हो गई है. वारदात बुधवार तड़के 3 बजे की है. इसे लेकर जहां पुलिस महकमे में हड़कंप है, वहीं विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. झारखंड पुलिस की 2018 बैच की दारोगा संध्या पुलिस टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग के लिए रांची-खूंटी रोड पर हुलहुंडू के पास तैनात थीं. पशुओं से लदी एक बोलेरो पिकअप वैन को उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए महिला दारोगा को रौंद डाला. रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि महिला दारोगा को कुचलने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैन को भी जब्त कर लिया गया है.
मां का रो-रोकर बुरा हाल है
बताया जा रहा है कि खूंटी और गुमला जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ वाहनों पर पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इसे लेकर रांची पुलिस को भी अलर्ट किया था. इसी सूचना पर दारोगा संध्या टोपनो ने अपनी टीम के साथ हुलहुंडू के पास देर रात से चेकिंग लगाई थी.
संध्या टोपनो रांची के तुपुदाना थाने में प्रभारी के तौर पर तैनात थीं. उनके परिवार में मां, एक भाई और एक बहन हैं. उनकी शादी नहीं हुई थी. वो इसी थाना क्षेत्र के सिंहमोड़ इलाके में मां के साथ रहती थीं. उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके सहकर्मी भी गमजदा हैं.
सक्रिय हैं पशु तस्कर गिरोह
बता दें कि, राज्य में गौवंशीय पशुओं की तस्करी में कई गिरोह एक साथ सक्रिय हैं. पूर्व में पुलिस की जांच में भी ये बात सामने आई है कि राज्य से पशुओं की तस्करी कर बांग्लादेश तक ले जाया जाता है. इन्हें पुलिस-प्रशासन और राजनीतिक तौर पर संरक्षण दिए जाने के आरोप भी लगते रहे हैं.
'राज्य जंगल राज की ओर है'
इधर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस वारदात को लेकर राज्य की विधि-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने वीडियो जारी करते कहा कि गौ तस्करी का कारोबार इस सरकार में लगातार बढ़ा है. तस्करों को राज्य सरकार का भी समर्थन प्राप्त है. ये घटना बताती है कि राज्य जंगल राज की ओर है. उन्होंने राज्य सरकार से गौ तस्करी पर रोक के लिए अविलंब सख्त कदम उठाने की मांग की है.
बीजेपी ने की कर्रवाई की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी दारोगा संध्या की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में अपराधियों की हिम्मत अपने चरम पर है और सरकार बेफिक्र है. राज्य की राजधानी में दारोगा को कुचल देने की घटना यही बताती है कि प्रतिबंधों के बावजूद गौ तस्करों का बड़ा गिरोह सक्रिय है. जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है? राज्य के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि तस्करों के आगे सरकार बेबस दिख रही है. इस वारदात को अंजाम देने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उन्हें सजा दिलाई जाए.
ये भी पढ़ें: