(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से ED आज करेगी पूछताछ, जमीन घोटाले मामले में हुई कार्रवाई
Jharkhand News: 13 अप्रैल को जमीन घोटाला केस में छापेमारी के बाद ईडी ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी भूमिका संदिग्ध पाई गई.
Land Scam Case: झारखंड के रांची (Ranchi) में सेना भूमि घोटाला केस में डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी (Vaibhav Mani Tripathi) से आज ईडी (ED) पूछताछ करेगी. मिली जानकारी के अनुसार वैभव मणि त्रिपाठी ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजकर 1 मई को पूछताछ के लिए तलब किया था. सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद-बिक्री मामले में पूछताछ की जाएगी.
सेना जमीन बजरा के खाता संख्या 140 व चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के मामले में ईडी रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से एक मई को पूछताछ प्रस्तावित था. त्रिपाठी पूर्व से ही ईडी की रडार पर रहे हैं. नवंबर में पहली बार ईडी की टीम ने वैभव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद विवादित जमीनों की रजिस्ट्री को लेकर ईडी ने वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ की थी, लेकिन 13 अप्रैल की छापेमारी के बाद जमीन घोटाले में ईडी को नए सुबूत मिले. इसके बाद ईडी ने नए सिरे से डिप्टी रजिस्ट्रार को तलब किया है.
आईएएस छवि रंजन से भी हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि, 13 अप्रैल को जमीन घोटाला केस में छापेमारी के बाद ईडी ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जमीन घोटाले में सरकारी पदाधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई. ईडी ने उसी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है. इस केस में आईएएस छवि रंजन से भी पूछताछ हो चुकी है. वहीं सात आरोपियों से 12 दिन तक पूछताछ की गई. इनसे मिले इनपुट पर पांच लोगों के छह ठिकानों पर 26 अप्रैल को छापेमारी की थी. इनके ठिकानों से भी 40 लाख रुपए कैश, दस्तावेज और मोबाइल जब्त किए गए थे. 50 बैंक अकाउंट भी फ्रीज किए गए थे. अब ईडी उन सभी लोगों से पूछताछ कर रहा है, जिनका इस मामले में जुड़े होने का शक है.