Jharkhand News: झारखंड जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशायल (ED) के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. आज उसी रिट पिटीशन पर सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी.


सीएम ने की कोर्ट से सुनवाई टालने की अपील
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सुनवाई को टालने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि उनके वकील की अभी तबीयत ठीक नहीं है. उनके वकील खराब तबीयत की वजह से 15 सितंबर को निर्धारित सुनवाई में उपस्थित नहीं हो पायेंगे. उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि सुनवाई के लिए कोई दूसरी तारीख दी जाए. संभव है कि आज सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन के वकील की अनुपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट अगली तारीख दे.


ईडी ने तीन बार भेजा समन
बता दें कि, हेमंत सोरेन ने जमीन खरीद बिक्री मामले में ईडी द्वारा जारी समन के आलोक के पूछताछ के लिए हाजिर होने के बदले कानूनी रास्ता अपनाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी एक नहीं अब तक तीन-तीन समन जारी कर चुकी है. ईडी ने सबसे पहले उन्हें 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था. सीएम ने ईडी की इस कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया था.


सीएम ने ईडी को पत्र भेजकर कहा था कि केंद्रीय एजेंसी पिछले एक साल से उन्हें इसलिए परेशान कर रही है कि उनकी सरकार केंद्र सरकार के साथ नहीं है. ईडी द्वारा दूसरा समन भेजकर 24 अगस्त को उन्हें बुलाया तो उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया और जांच एजेंसी ने एक फिर से 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया. आखिरी समन में हेमंत सोरेन ने चिट्ठी भेजकर मामला सुप्रीम कोर्ट में होने की बात कही थी.


Jharkhand News: झारखंड खनन घोटाले में ED को बड़ा झटका, बिना सूचना दिए कोर्ट में गवाही देने पहुंचा गवाह