झारखंड न्यूज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए. ईडी के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने दुमका में राज्य सरकार के एक जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लिया. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से उनका एक संदेशवाहक ईडी के सामने पेश हुआ और आगे का समय देने के लिए लिखित में एक पत्र जांच अधिकारी को सौंपा. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में छठी बार समन भेजा था. 


जनसंपर्क कार्यक्रम में रहे व्यस्त


झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता व प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए उस पर उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान राज्य की दूसरी राजधानी दुमका में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की 5,350 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.


सीएम ने नहीं कराया बयान दर्ज


बता दें कि प्रवर्तन निदेशालया ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सीएम को छठी बार समन जारी किया था. समन के मुताबिक सोरेन को मंगलवार सुबह 11 बजे हिनू इलाके में केंद्रीय जांच एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने पेश होना था. ईडी ने मनी लॉ​न्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था. 


लैंड स्कैम में 14 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार


दरअसल, झारखंड में भू-माफिया द्वारा अवैध तरीके से जमीन के मालिकाना हक में बदलाव कर उसे हड़प लिया गया था. अब ईडी इस मामले की जांच कर रही है. लैंड स्कैम के इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं. वह झारखंड समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर और रांची के डीसी का पद संभाल चुके हैं.