Jharkhand News: झारखंड की सियासत में इस समय भारी उठापटक देखी जा रही है. प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर लगे भूमि घोटाला मामले में ईडी सोमवार को सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही. इस बीच सीएम ऑफिस की ओर से मेल के जरिए भूमि घोटाले मामले में पूछताछ के लिए ईडी को 31 जनवरी का समय दिया गया. ऐसे में आज (30 जनवरी) को रांची में सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है.


27 जनवरी को दिल्ली पहुंचे थे सीएम सोरेन


ईडी की टीम झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 29 जनवरी को उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिले. ईडी की टीम दिल्ली में सीएम सोरेन की तलाश में शांति निकेतन, मोतीलाल नेहरू मार्ग और झारखंड भवन भी गई, लेकिन सीएम वहां भी नहीं मिले. वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने हेमंत सोरेन के खिलाफ हुई कार्रवाई में एक BMW कार और 36 लाख रुपये कैश जब्त किया है. इसके साथ ही केस से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं. दरअसल 27 जनवरी को हेमंत सोरेन अपने चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे थे. 28 जनवरी को सोरेन ने दिल्ली में कुछ नामी वकीलों से मुलाकात की थी. 


सीएम कार्यालय ने ED को किया मेल


बता दें कल सीएम कार्यालय की तरफ से बस ED को एक मेल किया गया, जिसमें कहा गया कि सोरेन 31 जनवरी को 1 बजे अपने रांची के आवास में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे. पत्र में ये भी कहा गया कि एजेंसी उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. यह राजनीति से प्रेरित है और मीडिया में उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो सोरेन सड़क के रास्ते रांची के लिए निकले थे. इस दौरान उनके साथ जो भी लोग थे उन सभी के फोन बंद थे. वहीं 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक हेमंत सोरेन गायब रहे. उनका चार्टेड प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर ही खड़ा है. इस दौरान उनके स्टाफ के कई लोगों के फोन बंद थे. 



ये भी पढ़ें- Jharkhand: नवरत्न गढ़ में खुदाई से सामने आया 16वीं-17वीं सदी का भव्य इतिहास, पहले थी नागवंशी राजाओं की राजधानी