Jharkhand: जमीन घोटले में ईडी ने IAS छवि रंजन समेत 10 आरोपियों के खिलााफ दायर की चार्जशीट, किया नया दावा
Jharkhand: सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व डीसी समेत 10 आरोपियों के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दायर कर दी.
Jharkhand Land Scam: सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने रांची के पूर्व डीसी समेत 10 आरोपियों के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दायर कर दी. ईडी ने कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में बताया कि जिस जयंत करनाड को सेना की जमीन का असली रैयत बताया जा रहा था, वो उस जमीन से जुड़े होल्डिंग नंबर, मालगुजारी और लगान रसीद जैसे सबूत पेश नहीं कर सका. वो जमीन के उत्तराधिकारी से संबंधित सबूत भी पेश नहीं कर सका.
जयंत ये भी साबित नहीं कर पाया कि उसकी मां मालती करनाड बीएम मुकुंद राव की इकलौती बेटी थी. दरअसल, जयंत पर ये आरोप है कि उसने सेना की जमीन को लेकर कोर्ट में संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर अपने पक्ष में फैसला करवाया. इसके बाद सेना से किराए के रूप में रूपये ले लिए. ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया कि मोहराबादी मौजा स्थित 4.55 एकड़ जमीन स्वतंत्रता के समय से ही सेना के कब्जे में है. ईडी ने इसी के आधार पर सेना के कब्जे वाली जमीन को जब्त किया.
बाजरा स्थित 7.16 एकड़ जमीन भी जब्त
वहीं सोमवार को ईडी ने बाजरा स्थित 7.16 एकड़ जमीन को जब्त किया. इसका बाजार मूल्य 32.87 करोड़ रूपये है. वहीं सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन का बाजार मूल्य 41.51 करोड़ रुपये है. दोनों जमीनों की ईडी ने अस्थाई जब्ती की है. साथ ही ईडी ने कोर्ट को ये भी बताया कि भू-राजस्व विभाग के अधिरकारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से भू-माफिायाओं के पक्ष में जमीन के मालिकों के नाम बदल दिए गए.
इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट
बता दें ईडी ने जिन 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है, उनमें बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन दलाल निलंबित रिम्सकर्मी अफसर अली, इम्तियाज अहमद, रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, और सात सेना के कब्जे वाली जमीन के खरीदार जगत बंधु टी- स्टेट के निदेशक दिलीप घोष ओर कारोबारी अमित अग्रवाल शामिल हैं.