झारखंड के स्कूल से आई हैरान करने वाली तस्वीर, यहां बच्चों के साथ हर रोज क्लास अटेंड करता है लंगूर
Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के चौपारण कस्बे में एक लंगूर (Baboon) रोज स्कूल पहुंचता है. क्लास में बैठता है और छुट्टी होने के बाद ही वहां से निकलता है.
![झारखंड के स्कूल से आई हैरान करने वाली तस्वीर, यहां बच्चों के साथ हर रोज क्लास अटेंड करता है लंगूर Jharkhand langur is attending class everyday with children in hazaribagh school झारखंड के स्कूल से आई हैरान करने वाली तस्वीर, यहां बच्चों के साथ हर रोज क्लास अटेंड करता है लंगूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/237cca8a23c4e7615c3cc1368d64d78a1663149319925135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Langur Attending Class in School: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चौपारण प्रखंड के दनुआ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में एक लंगूर (Baboon) पिछले एक हफ्ते से छात्र-छात्राओं के साथ हर रोज कक्षाओं में अपनी हाजिरी दर्ज करा रहा है. लंगूर की गतिविधियां कौतूहल का विषय बन गई हैं. कक्षाओं से लेकर स्कूल के दफ्तर में उसकी मौजूदगी का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान
स्कूल के प्रधानाध्यापक रतन वर्मा (Ratan Verma) ने आईएएनएस को बताया कि सुबह 9 बजे स्कूल खुलते ही लंगूर विद्यालय परिसर में पहुंच जाता है और अमूमन शाम में छुट्टी के बाद ही यहां से निकलता है. एक हफ्ते पहले वो अचानक स्कूल की नवीं कक्षा में घुस आया तो छात्र-छात्राएं घबरा गए. उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कक्षा की अगली बेंच पर बैठ गया. इसके बाद से किसी भी कक्षा में पहुंचकर छात्रों के साथ आगे की पंक्ति में बैठ जाना लंगूर के लिए नियमित रूटीन की तरह हो गया है. बच्चे भी बड़े मजे के साथ लंगूर के साथ सहज रूप से रहते हुए पढ़ाई करते हैं.
वन विभाग को दी गई सूचना
बुधवार को लंगूर प्रधानाध्यापक के कक्ष में पहुंचकर टेबल पर बैठ गया. इसके बाद कक्षाएं शुरू हुईं तो वो पहली कक्षा में पहुंच गया. भगाने की कोशिश के बावजूद वो कक्षा में ही जमा रहा. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सकलदेव यादव ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग (Forest department) को सूचना दी गई है. एक टीम स्कूल भी पहुंची, लेकिन वो उनकी पकड़ में नहीं आ सका.
ये भी पढ़ें:
Deoghar: डकाय दुगे बाबा मंदिर से चोरी हुई चांदी की प्लेट, पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार
Jharkhand Cash Case: BJP MLA ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, बोले 'पश्चिम बंगाल में अपने ही विधायकों को फंसा दिया'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)