Emerald in Jharkhand: जमशेदपुर (Jamshedpur) के गुड़ाबांधा में लगभग 38-40 वर्ग किलोमीटर के रेंज में फैली पहाड़ियों में बेशकीमती रत्न पन्ना (इमेराल्ड) का बड़ा भंडार है. खनन एवं भू-तत्व विभाग ने एक दशक पहले ही इसका पता लगा लिया था. अब सरकार ने यहां पन्ना के व्यावसायिक खनन के लिए इसके 2 ब्लॉक्स को चिन्हित कर लिया है और इनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी अक्टूबर-नवंबर में नीलामी का टेंडर जारी कर दिया जाएगा. ऐसा होने से झारखंड (Jharkhand) देश में पन्ना का खनन करने वाला पहला राज्य बन जाएगा. इससे इलाके में रोजगार के नए अवसरों के द्वार खुल सकते हैं. पन्ना (Emerald) एक बेहद बेशकीमती रत्न है. ये बेरिल खनिज का एक प्रकार है, जिसकी पहचान क्रोमियम और वैनेडियम जैसे तत्वों की मौजूदगी से की जाती है. गुड़ाबांधा में मिलने वाले पन्ना के सैंपल की जांच कोलकाता स्थित जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसएआई) की प्रयोगशाला में कराई गई, इसकी रिपोर्ट में यहां पाए जाने वाले पन्ना की क्वालिटी बेहद उम्दा बताई गई है.
जमशेदपुर से करीब 85 किमी दूर स्थित हैं ये इलाके
खनन एवं भू-तत्व विभाग ने पन्ना के खनन के लिए जो 2 ब्लॉक्स चिन्हित किए हैं, उनमें से एक का क्षेत्रफल 25 वर्ग किलोमीटर और दूसरे का 13 वर्ग किलोमीटर है. ये दोनों इलाके जमशेदपुर से करीब 85 किमी दूर स्थित हैं. यहां पावड़ी, झारपोखरिया, पोखरडीहा बारुनमुठी, खरकुगोड़ा सहित 45 पहाड़ियां हैं. इनकी ऊंचाई एक हजार से 15 सौ फीट तक है. 25 वर्ग किलोमीटर वाले बड़े ब्लॉक में बारुनमुठी और गुड़ाबांधा शामिल हैं, जबकि 13 वर्ग किलोमीटर वाले दूसरे ब्लॉक में चिड़िया पहाड़, हड़ियान, उड़ियान और बाहुटिया की पहाड़ियां शामिल हैं. अनुमान है कि यहां लगभग 628 एकड़ भूमि इलाके में पन्ना मौजूद है.
ऐसे मिली जानकारी
इस इलाके में पन्ना के भंडार का पता सरकार को तब चला, जब वर्ष 2012 में बेनीडांगर नाम की जगह पर अवैध खनन के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई थी. जांच हुई तो पता चला कि ये लोग पन्ना का खनन कर रहे थे. पता चला कि यहां राजस्थान के जयपुर, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बंगाल आदि राज्यों के पत्थर के कारोबारी गुपचुप तरीके से स्थानीय मजदूरों से पन्ना का खनन करवा रहे थे.
पूरा कर लिया गया है सर्वेक्षण का कार्य
राज्य के भू-तत्व निदेशक विजय कुमार ओझा के अनुसार, इन दोनों ब्लॉक्स में ड्रोन सर्वे, टोपोग्राफी मैपिंग, जियोलाजिकल मैपिंग के जरिए भू-तात्विक सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है. पिछले हफ्ते रांची में झारखंड राज्य भूतात्विक कार्यक्रम परिषद की बैठक में इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई है. जियोलॉजिकल रिपोर्ट तैयार करने के लिए विभाग ने वैज्ञानिकों की एक टीम बनाई है, ज्योति कुमार सत्पथी, अवनीस सिंह, संजीव कुमार एवं अन्य शामिल हैं.
सरकार ने तैयार की है कार्य योजना
बता दें कि, झारखंड सरकार ने माइनिंग सेक्टर से होने वाली आय को बढ़ाने के लिए बड़ी कार्य योजना तैयार की है. इसके लिए सरकार ने झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड (जेइएमसीएल) नाम की कंपनी बनाई है. सरकार इसे एक हजार करोड़ की पूंजी वाली कंपनी के रूप में विकसित करेगी. ये कंपनी खनिज की खोज, उत्पादन और नीलामी आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. सीएम ने खनन एवं भू-तत्व विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर माइनिंग सर्विलांस सर्विस सिस्टम डेवलप करने का निर्देश दिया था.
लोगों को मिलेगा रोजगार
पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांधा इलाके में पन्ना की अवैध खुदाई पिछले 10 साल से हो रही है. बहरहाल, अब खदानों की आधिकारिक तौर पर बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू होने से राज्य सरकार को राजस्व और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की उम्मीद बढ़ी है. अनुमान है कि इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर कम से कम 10 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. सरकार ने जो पॉलिसी तय की है, उसके अनुसार राज्य में लीज पर खदान चलाने वाली कंपनियों को 75 प्रतिशत पदों पर स्थानीय लोगों को नियुक्त करना होगा.
ये भी पढ़ें: