Latehar Illegal Coal seized: बालूमाथ से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त, आरोपियों को लेकर पुलिस ने कही ये बात
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना इलाके से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है. यहां जानें आरोपियाें को लेकर पुलिस की प्रतिक्रिया.
Latehar Illegal Coal seized: लातेहार जिले के बालूमाथ थाने के अंतर्गत रजवार पंचायत के हरैयाखाड़ जंगल में कोयले का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था, जिसके बाद प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि वहां अवैध रूप से 3 टन कोयला पड़ा हुआ है जिसके पश्चात जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की. जिला खनन पदाधिकारी और परिवहन पदाधिकारी के अलावा स्थानीय प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला जब्त किया गया.
बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार में की गई छापेमारी
जब्त किया गया कोयला अवैध रूप से पड़ा हुआ था और इसका वजन करीब तीन टन बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र अन्तर्गत रजवार पंचायत के हरैयाखाड़ जंगल में अवैध रूप से उत्खनन किए जाने की जानकारी प्रशासन को मिली थी. सूचना पर प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई. इस दौरान लगभग तीन टन कोयला जब्त किया गया. वहीं इस कार्रवाई के बाद अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई.
छापेमारी में दल बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी
छापामारी के लिए पहुंचे बालूमाथ थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि यहां अवैध खनन किया जा रहा है और 3 टन कोयला अवैध रूप से यहां रखा गया है जिसके खिलाफ प्रशासन ने करवाई करते हुए अवैध कोयले को जब्त कर लिया है, हम इन सारी बिन्दुओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं. जल्द दोषियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जायेगी. जब्त किए गए कोयले की कीमत हजारों रुपए की बताई जा रही है. छापेमारी अभियान में बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :