Jharkhand Gas Leak: रामगढ़ में जमीने के नीचे से निकल रही है मिथेन गैस, डरे ग्रामीण, मरे पक्षी
Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ में मिथेन गैस (Methane Gas) के रिसाव की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. गैस रिसाव की वजह से इलाके में पक्षियों की मौत भी हो रही है.
Jharkhand Ramgarh Methane Gas Leak: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ (Ramgarh) जिले में लोग अलग ही तरह के परेशानी झेल रहे हैं. जिले के मांडू प्रखंड के लईयो गांव के कोठीटांड़ और तितिरमरवा टोला में कई जगहों पर मिथेन गैस (Methane Gas) के रिसाव से लोग दहशत में हैं. इलाके में मिथेन गैस का रिसाव लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां से आग भी निकली हालांकि, कुछ घंटों के बाद बुझ भी गई. मिथेन गैस के रिसाव की वजह से किस तरह के हालात हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इलाके में पक्षियों (Birds) की मौतें भी हो रही हैं. जिस इलाके में मिथेन गैस का रिसाव हो रहा है वो सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना प्रभावित क्षेत्र है. फिलहाल, एहतियात के तौर पर लोगों ने इस इलाकों में जाना बंद कर दिया है.
नई नहीं है परेशानी
बता दें कि, यहां पिछले कई महीनों से मीथेन गैस का रिसाव हो रहा था लेकिन अब रिसाव काफी तेज हो गया है. दरअसर, सीएमपीडीआई की तरफ से इलाके के खेतों में कोयले की खोज के लिए की गई डीप बोरिंग से 25 से 30 फीट ऊंचा पानी जैसा फव्वारा उठ रहा है. ये हाल पूरे लईयो गांव के कई स्थानों पर है, खासकर उन जगहों पर जहां डीप बोरिंग होल किया गया है. मिथेन गैस के हो रहे रिसाव की वजह से इलाके के 10 हजार लोगों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मामले को लेकर सीसीएल प्रबंधन की तरफ से कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी भी देखने को मिल रही है.
परेशान हैं किसान
खेतो में पानी जैसे फव्वारे की वजह से किसानों की खेती को भी नुकसान पहुंच रहा है, मवेशी भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मिथेन गैस के प्रभाव के कारण यहां के लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. कई जगहों पर माचिस जलाते ही आग धधकने लगती है. सीसीएल प्रबंधन इसकी रोकथाम के लिए उचित कदम नहीं उठा रहा है, जिसकी वजह से भी ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है. इलाके के किसानों के कहना है कि मिथने गैस के रिसाव की वजह से खेत भी बर्बाद हो रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें: