Ind vs NZ T20: भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच से पहले प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी ये खास टोपियां
T20 Cricket Match: रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 इंटरनेशनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह है. पत्तों से बनी टोपियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Ranchi Ind vs NZ T20 Cricket Match: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरिज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम (Ranchi JSCA Stadium) में शाम सात बजे से शुरू होगा. इस मैच को लेकर रांची (Ranchi) में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह है. बाहर के राज्यों और शहरों से भी हजारों लोग इस मैच के गवाह बनने पहुंचे हैं. शहर के तमाम होटल्स पूरी तरह बुक हैं. जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में दोपहर 3 बजे से दर्शकों का प्रवेश शुरू हो गया है.
आकर्षण का केंद्र बनी टोपियां
भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच से पहले पत्तों से बनी टोपियां प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं. एक विक्रेता हेमा मुंडा ने बताया, "यहां आने का मकसद है, हमारी आदिवासी समुदाय की परंपरा को राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोग जानें. ये गूंगू के पत्ते से बनी हैं."
रांची: भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच से पहले पत्तों से बनी टोपियां प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2021
एक विक्रेता हेमा मुंडा ने बताया, "यहां आने का मकसद है, हमारी आदिवासी समुदाय की परंपरा को राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोग जानें। ये गूंगू के पत्ते से बनी हैं।" pic.twitter.com/q47NRfKHTu
पुख्ता है सुरक्षा व्यवस्था
न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार सुबह स्टेडियम पहुंचकर लगभग 3 घंटे तक प्रैक्टिस की. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार शाम को ही पिच का मुआयना किया था. दोनों टीमों के खिलाड़ी रांची के कडरू मोड़ स्थित होटल रैडिसन ब्लू में ठहराए गए हैं. टीमें शाम साढ़े पांच यहां से स्टेडियम के लिए रवाना होंगी. स्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पांच सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों के अलावा सैकड़ों प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डस की तैनाती की गई है. किसी भी अवांछित या संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन भी तानात किए हैं. स्टेडियम जाने वाले रास्तों पर भी सीसीटीवी लगाए गए हैं.
नियमों का करना होगा पालन
जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उसके अनुसार उन्हें कोविड टीकाकरण के कम से कम एक डोज का सर्टिफिकेट या 15 नवंबर के बाद की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. रात 8 बजे के बाद दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.