Jharkhand Lockdown Fake Tweet: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का एक फर्जी स्क्रीनशॉट साझा किए जाने के बाद राज्य सरकार ने पुलिस (Police) से मामला दर्ज करने के लिए कहा है. इस फर्जी स्क्रीनशॉट में राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) लगने की बात कही गई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.


लॉकडाउन को लेकर निर्णय नहीं लिया गया 
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि, ''माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट एक फर्जी पोस्ट है. ये दोहराया जाता है कि राज्य सरकार की तरफ से कोविड-19 लॉकडाउन पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.''


मामले को लेकर कहा गया है कि, ''झारखंड पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने, शरारती तत्वों की पहचान करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.'' फर्जी स्क्रीनशॉट के अनुसार, ओमीक्रोन स्वरूप को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, संस्थान और धार्मिक स्थल 6 दिसंबर से एक जनवरी तक बंद रहेंगे. 






सतर्क है सरकार 
गौरतलब है कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के प्रसार की आशंकाओं को देखते हुए झारखंड (Jharkhand) में विदेश यात्राओं से लौटे लोगों पर खास निगाह रखी जा रही है. अगर इनमें से कोई कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाया जाता है, तो उन्हें हॉस्पिटल (Hospital) में बनाए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में रखा जाएगा. जो लोग कोविड निगेटिव पाए जाते हैं, उनके लिए भी 7 दिनों तक क्वारंटाइन रहना और 8वें दिन कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है. सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इन नियमों का अनुपालन सुनिश्चत करने को कहा गया है. जो लोग हाल के दिनों में विदेश से लौटे हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने और उनके बारे में पता लगाने के लिए सर्विलांस टीमें भी बनाई गई हैं. 


ये भी पढ़ें: 


जानें- क्या है Jharkhand पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग, क्यों किया है किया हड़ताल का एलान 


Corona News Variant: ओमिक्रॉन के खतरों के बीच झारखंड में सर्विलांस पर हैं विदेशों से लौटने वाले लोग, इस बात ने बढ़ाई चिंता