Jharkhand Lok Sabha Election: गीता कोड़ा ने JMM कार्यकर्ताओं पर बंधक बनाने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने चुनाव प्रचार के दौरान बंधन बनाने और हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने गम्हरिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: झारखंड के सरायकेला जिले में सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत तिलका मांझी चौक से मोहनपुर गांव के बीच सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा का जमकर विरोध हुआ. वहीं बीजेपी नेता गणेश महाली की ओर ग्रामीण पर हमला करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है.
ग्रामीणों ने गीता कोड़ा वापस जाओ के नारे लगाए. वहीं मुर्गाघूट्टू के तिलका चौक के पास ग्रामीणों और भाजपाइयों के बीच अनबन हो गई, जिसमें ग्रामीणों पर बीजेपी नेता की ओर से धक्का-मुक्की और मारपीट की गई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वहीं उनके पारंपरिक औजार तीर कमान को भी छीन कर तोड़ दिया गया, जिसका विरोध उन्होंने मोहनपुर गांव पहुंचने पर गीता कोड़ा को झेलना पड़ा.
‘तीर कमान हथियार नहीं पारंपरिक औजार है’
ग्रामीणों पर हमले का आरोप लगने पर उन्होंने कहा कि उनका तीर कमान हथियार का रूपक नहीं बल्कि पारंपरिक औजार है. जहां भगवान बिरसा मुंडा, शहीद चांद भैरव, सिद्धो कानो, बाबा तिलका मांझी सभी के हाथों में ये दिखाई देता है. यह हमला उनके हथियार को तोड़ने के लिए नहीं बल्कि उनकी परंपरा को तोड़ने के लिए किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसका प्रत्याशी उनकी नजरों से अब गिर चुका है. वहीं उन्होंने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी उन्हें तीर कमान उपलब्ध कराए और उनसे क्षमा मांगे.
घंटों तक बीजेपी प्रत्याशी को बनाया बंधक
कई घंटे तक सांसद गीता कोड़ा को बंधक बनाए जाने के बाद अंत में एक प्रखंड स्तर के नेता के द्वारा विरोध कर रहे ग्रामीणों को गले लगाते हुए एवं क्षमा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा को मौके से जाने दिया. वहीं पूरे मामले में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद देखी गई. भीड़ से बाहर निकलने के बाद सांसद गीता कोड़ा अपने पति पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ गम्हरिया थाने में पहुंचीं. जहां उन्होंने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया.
केस दर्ज होने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि यह सांसद का दोहरा चरित्र दर्शाता है. जहां वे यहां से माफी मांग कर गई थी, वहीं उन्होंने भोले-भाले आदिवासियों को ठगते हुए उन पर मामला दर्ज करवाया है. लेकिन वो लोग डरने वाले नहीं हैं.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं गीता कोड़ा
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनावों में गीता कोड़ा ने तत्कालीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा को भारी मतों के अंतर से हराया था. वे कांग्रेस की सीट पर झारखंड से जीतने वाली एकमात्र सांसद बनी थीं, लेकिन अभी कुछ दिन पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं बीजेपी ने उन्हें सिंहभूम लोकसभा सीट से टिकट दिया है. बता दें कि गीता कोड़ा झारखंड के सबसे बड़े घोटाले में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं. वे कई बार विधायक भी रह चुकीं हैं. वहीं उनके पति मधु कोड़ा फिलहाल जमानत पर बाहर है और पत्नी गीता कोड़ा के चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा पर लगाया आरोप
वहीं थाने से बाहर निकलने के बाद गीता कोड़ा ने कहा कि उन्हें बंधक बनाया गया था. जो हंगामा कर रहे थे वो ग्रामीण नहीं बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता थे. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया. इसकी शिकायत उन्होंने गम्हरिया थाने में लिखित तौर पर दर्ज करवाई है.