Jharkhand  Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. सुबह 9 बजे तक इन लोकसभा सीटों पर 11.68 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. कोडरमा सीट पर 12.56 फीसदी, बरकथा में 13.59 फीसदी, धनवार में 11.25 फीसदी, बगोदर में 12.38 फीसदी, जमुआ में 11.25 फीसदी, इस तरह कुल मिलाकर 11.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. बात करें गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तो यहां 10.37 प्रतिशत मतदान हुआ है.


गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. यहां से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन है तो बीजेपी की तरफ से दिलीप कुमार वर्मा मैदान में हैं. कल्पना सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं.


तीन लोकसभा सीटों पर किसके बीच है मुकाबला?
कोडरमा सीट पर बीजेपी की तरफ से केंद्र सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं उनको टक्कर देने के लिए इंडिया गठबंधन ने सीपीआई (एमएल) से बगोदर के विधायक विनोद सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है.


हजारीबाग लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काटते हुए हजारीबाग सदर सीट से विधायक मनीष जायसवाल को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन की तरफ से इस सीट पर टक्कर देने के लिए बीजेपी में ही सेंध लगाई गई है और मांडू विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को अपने खेमे में लाकर मैदान में उतारा है.


वहीं चतरा सीट पर भी बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुनील सिंह का टिकट काटकर स्थानीय नेता कालीचरण सिंह पर दावं खेला गया है. बात करें कांग्रेस की तो डाल्टनगंज के पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी को टिकट देकर इस सीट पर कड़ी टक्कर देने की कोशिश की गई है. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand Lok Sabha Election Voting Live: झारखंड की तीन सीटों पर 9 बजे तक 11.68 फीसदी वोटिंग, जानें- कहां, किसमें है टक्कर?