Jharkhand Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार तो निशिकांत दुबे बोले, 'जिसपर रेप का आरोप है...'
Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: गोड्डा से बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के प्रदीप यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि एक महिला का टिकट काटकर रेप के आरोपी को टिकट दे दिया.
Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. कांग्रेस ने गोड्डा से प्रत्याशी बदलकर दीपिका पांडे की जगह प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इससे पहले इस सीट से दीपिका पांडे को टिकट दिया था. अब प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाए जाने पर रीजनीति भी शुरू हो गई है.
गोड्डा से बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एक महिला का टिकट काटकर रेप के आरोपी को टिकट दे दिया. ऐसे झूठे आदमी के खिलाफ क्या प्रचार करेंगे?
निशिकांत दुबे ने कहा कि जो आदमी चार बार हार चुका है. इनके ऊपर रेप का आरोप है. अपने ही कार्यकर्ता से रेप का आरोप है. पिछली बार जनता से कहा था कि यह मेरा आखिरी चुनाव है. ऐसे झूठे आदमी के खिलाफ क्या प्रचार करेंगे? एक महिला का टिकट काटकर रेप के आरोपी को टिकट दे दिया.
#WATCH | Deoghar, Jharkhand: BJP candidate from Godda Lok Sabha seat Nishikant Dubey says, "...When you have a strong opponent in elections, you campaign. But, he (Pradeep Yadav) still has rape charges on himself. The matter is in the court... You cannot campaign against an… pic.twitter.com/I1G869tcoZ
— ANI (@ANI) April 22, 2024
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जब चुनाव में आपके पास मजबूत प्रतिद्वंद्वी होता है, तो आप प्रचार करते हैं. लेकिन, प्रदीप यादव पर अभी भी रेप का आरोप है. आप ऐसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रचार नहीं कर सकते जो लोगों से झूठ बोलता है और महिलाओं का सम्मान नहीं करता. कांग्रेस पार्टी निराश है. गोड्डा में, पार्टी का कोई भी व्यक्ति जीत दर्ज करने की स्थिति में नहीं है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी BJP', CM चंपई सोरेन का बड़ा दावा