Jharkhand Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी BJP', CM चंपई सोरेन का बड़ा दावा
Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: रविवार को रांची में उलगुलान रैली के जरिये इंडिया गठबंधन में शामिल 28 दलों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस रैली को सीएम चंपई सोरेन ने भी संबोधित किया.
![Jharkhand Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी BJP', CM चंपई सोरेन का बड़ा दावा Jharkhand Lok Sabha Election 2024 CM Champai Soren Claimed BJP wiped out in Lok Sabha Chunav Ranchi INDIA Alliance Rally Jharkhand Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी BJP', CM चंपई सोरेन का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/43667255689ab555aff428aae3f574381713760349585367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhan Lok Sabha Elections 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा. आम चुनाव से पहले सियासी दलों प्रचा अभियान तेज हो गया. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार (21 अप्रैल) को बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी. उन्होंने दावा किया कि भगवा खेमा 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगा.
सीएम चंपई सोरेन कल राजधानी रांची स्थित तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित 'उलगुलान न्याय महारैली' में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का झारखंड से सफाया हो जायेगा. उन्होंने दावा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगा.
'झारखंड में हो जाएगा भगवा पार्टी का सफाया'
बीजेपी के '400 पार' नारे पर तंज कसते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "बीजेपी दावा कर रही है कि एनडीए गठबंधन लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर जीत हासिल करेगा, लेकिन वह पूरे देश में 150 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे." उन्होंने कहा कि झारखंड में भगवा पार्टी का सफाया हो जाएगा, इसकी वजह ये है कि इंडिया गठबंधन और उसके सहयोगी दल यहां की सभी 14 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करेंगे.
दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी को लेकर सीएम चंपई सोरेन आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लोगों के लिए जनकल्याण का कार्य करने की वजह से बीजेपी ने उन्हें जेल भिजवा दिया.
'बीजेपी ने 5000 स्कूलों कर कर दिया बंद'
सोरेन ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा ने जेल में डाल दिया है। लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने आदिवासी छात्रों को शिक्षा से वंचित करने के लिए 5 हजार से अधिक प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि जब हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने के बाद गांवों में मॉडल स्कूल खोले, जिससे आदिवासी समाज के लोग भी निजी स्कूलों की तरह शिक्षा हासिल करें.
सीएम चंपई सोरेन ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड खारिज कर दिया था, इसके उलट हेमंत सोरेन 20 लाख अतिरिक्त राशन कार्ड आवंटित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना जरुरी है. चंपई सोरेने कहा कि जेएमएम सरकार द्वारा किए गए जनहित के काम भगवा पार्टी के सिरदर्द बन गया है.
बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए सीएम चंपई सोरेन कहा कि बीजेपी को सत्ता से हटाना इसलिए जरुरी है, क्योंकि वह बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा अगर बीजेपी सत्ता में दोबारा आती है तो लोगों को विकास के नाम पर गुमराह करना जारी रखेगी.
28 पार्टियों ने रैली में लिया भाग
राजधानी रांची में आयोजित उलगुलान रैली में इंडिया गठबंधन में शामिल 28 सियासी दलों ने भाग लिया. इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं. विपक्षी गठबंधन ने 'उलगुलान'नाम से रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया. 'उलगुलान' का अर्थ है क्रांति है. महान आदिवासी नेता ने बिरसा मुंडा इसी के जरिये आदिवासियों के हक के लिए लगातार ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: 'भ्रष्टाचार और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए...', सीता सोरेन का इंडिया गठबंधन पर हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)