Hazaribagh Lok Sabha Seat: बीजेपी के वरिष्ठ नेता रह चुके यशवंत सिन्हा को कांग्रेस झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है. सूत्रों ने गुरुवार (14 मार्च) को ये जानकारी दी. बीते राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए थे. बता दें कि इस समय उनके बेटे जयंत सिन्हा इस सीट से सांसद हैं. इस बार जयंत सिन्हा ने ऐलान किया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे.
जयंत सिन्हा ने क्या कहा था?
2 मार्च को टिकट के ऐलान से ठीक पहले जयंत सिन्हा ने एक्स पर लिखा, ''मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से चुनावी दायित्वों से मुक्त करने की अपील की है ताकि मैं भारत और दुनिया में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयास पर ध्यान दे पाऊं.''
उन्होंने आगे कहा कि निश्चित तौर पर मैं आर्थिक और सुशासन के मुद्दों पर पार्टी (BJP) के साथ काम करता रहूंगा. मुझे पिछले 10 वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का अवसर मिलता रहा.''
बीजेपी ने हजारीबाग सीट से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. जायसवाल सदर विधायक हैं. जयंत सिन्हा से जायसवाल ने 8 मार्च को मुलाकात की थी. इस दौरान सिन्हा ने कहा कि चुनाव हेतु उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम कमल को रिकॉर्ड मार्जिन से जिताएंगे.
बता दें कि वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने नाराजगी के बाद साल 2018 में बीजेपी छोड़ दी थी. राजनीतिक तौर पर यशवंत सिन्हा और उनके बेटे की राहें जुदा है.