Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: गिरिडीह लोकसभा सीट से चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को पुलिस ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी रांची पुलिस ने विधानसभा घेराव को लेकर नगड़ी थाना क्षेत्र में दर्ज केस में जारी वारंट के आधार पर की है. झारखंड में स्थानीय नीति और युवाओं के मुद्दों पर जोरदार आंदोलनों से जयराम महतो पिछले चार सालों में बड़े क्राउड पुलर लीडर के तौर पर उभरे हैं. उन्हें झारखंड में सियासी तौर पर प्रभावशाली कुर्मी जाति का बड़ा नेता माना जाता है.


जयराम महतो ने झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति नामक संगठन बनाया है, जिसने इस बार झारखंड की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. गिरिडीह सीट पर जयराम महतो के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. इस सीट पर एनडीए ने मौजूदा सांसद आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी और इंडिया गठबंधन ने झामुमो के विधायक मथुरा महतो को मैदान में उतारा है. बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे जयराम महतो ने बोकारो में नामांकन दाखिल किया. उनके बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें रांची लाया गया.


जयराम महतो 2022 में झारखंड विधानसभा के घेराव में शामिल हुए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर निषेधाज्ञा और बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. 


जयराम महतो पर लंबित हैं 12 मामले
जयराम महतो की तरफ से निर्वाचन आयोग में जो शपथ पत्र दिया गया है. उसके अनुसार, उनपर 12 मामले दर्ज है. जिसमें गिरिडीह, जोरापोखर थाना, मधुबन, बलियापुर, नगड़ी, तोपचाची थाना, मांडू एवं सिंदरी थाना, मधुबन और जगन्नाथपुर थाने में मामले दर्ज है जो अलग-अलग न्यायालयों में विचाराधीन हैं. बता दें कि जयराम महतो के नामांकन को लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. 


यह भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस का X अकाउंट सस्पेंड, गृहमंत्री अमित शाह के डीप फेक वीडियो मामले में एक्शन