Jharkhand Lok Sabha Election 2024: धनबाद सीट से BJM से चुनाव लड़ेंगे सरयू राय? कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने पर कही ये बात
Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनतंत्र मोर्चा झारखंड के धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवार के नाम को लेकर सरयू राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. धनबाद में 25 मई को मतदान है.
Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने सोमवार (22 अप्रैल) को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (BJM) धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. सरयू राय ने कहा कि सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है, जो एक-दो दिन में उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. अपनी उम्मीदवारी के बारे में बात करते हुए राय ने कहा कि अगर समिति मुझे चुनती है, तो मैं धनबाग सीट से जरूर चुनाव लड़ूंगा.
सरयू राय ने स्पष्ट किया कि उन्होंने धनबाद से कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह को अपना समर्थन नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने केवल बीजेपी उम्मीदवार ढुलू महतो के खिलाफ अपना आशीर्वाद दिया था. राय ने आरोप लगाया कि झारखंड बीजेपी ने चुनाव आयोग को महतो के बारे में गलत जानकारी दी है. बीजेपी महासचिव ने बताया कि ढुलू महतो के खिलाफ 19 मामले लंबित हैं, लेकिन उन्हें दोषी सिर्फ दो मामले में ठहराया गया है.
धनबाद में कब होगा मतदान?
सरयू राय ने दावा कि कि 2022 में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने झारखंड हाई कोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कहा गया था कि ढुलू महतो के खिलाफ 43 मामले लंबित हैं और उन्हें चार में दोषी ठहराया गया था. बता दें झारखंड में इस बार चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. राज्य में 13 मई (4 सीट), 20 मई (03), 25 मई (04 सीट) और 01 जून (03 सीट) को मतदान होना है. धनबाद लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के तहत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यहां सबसे अधिक शहरी वोटर हैं, जो किसी की जीत-हार में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल के लोग यहां नौकरी या व्यवसाय के लिए बड़ी तादाद में बसे हैं. यह आबादी करीब 60-65 प्रतिशत मानी जाती है, बाकी स्थानीय लोग हैं.
क्या कहते हैं 2019 के आंकड़ें?
2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन ने 12 सीटें जीती थीं. इसमें अकेले BJP की 11 सीटें थी. इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस को 1-1 सीटें मिली थीं. लोकसभा चुनाव में 1-1 सीट मिलने के बावजूद विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों का ही जलवा रहा. राज्य में फिलहाल JMM-कांग्रेस और RJD की गठबंधन सरकार है. झारखंड के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में यहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं.