Jharkhand  Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज झारखंड के रांची में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूरे देश में 'मोदीमय' माहौल है, निश्चित रूप से मैं कह सकता हूं कि हजारीबाग सहित मध्य प्रदेश, झारखंड और पूरे देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही है, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता बहुत समझदार है, वह पीएम मोदी की योजनाओं को पसंद कर रही है और इसका लाभ हमें मिलेगा.


वहीं हजारीबाग के जेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हजारीबाग बिरसा मुंडा भगवान की धरती है. यहां सारे बंधन तोड़कर आने की इच्छा हो जाती है. उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर से झारखंड सरकार की तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह हेलिकॉप्टर जब ऊंचा उड़ता है तो सबको अच्छा लगता है, लेकिन जब वो नीचे उतरता है कि धूल-मिट्टी और गंदगी उड़ती है, आंखे बंद हो जाती है. आप सबने जिनको वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया, सरकार में मंत्री बनाया वो हेलिकॉप्टर में सुंदर लग रहे थे. लेकिन, वो धूल आपकी आंखों में झोंक रहे थे. वो आपकी आंखों के सामने आपका माल लूटकर ले जा रहे थे.


‘आप चोरी करोंगे जो जेल जाओंगे’
सीएम मोहन यादव ने कहा कि इतने समृद्ध प्रदेश जहां की खनिज संपदा का अच्छे से उपयोग हो जाए तो गारंटी लेता हूं कि झारखंड नंबर 1 राज्य बन जाए, यहां सारी संभावनाएं हैं. देश में 2014 के बाद परिवर्तन आया, उस परिवर्तन वाले व्यक्ति ने डंके की चोट पर कहा था ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि कोई नंबर का हो या नंबर दो का, कल नंबर दो अंदर गया. हिसाब बराबर हो गया. नाम भले ही आप आलमगीर रख लो, लेकिन ये आपका चोरगीर है. आप चोरी करोगे जो जेल जाओगे कोई बचाने वाला नहीं.     


यह भी पढ़ें: Alamgir Alam Arrested: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर CM चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया, 'इसके बारे में...'