Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में कल शनिवार को झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग होगी. राजमहल, गोड्डा और दुमका में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. संताल परगना की तीन सीटों के लिए 52 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं. मतदान शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है. 53 लाख 23 हजार मतदाताओं में से 26 लाख 23 हजार महिला और 33 ट्रांसजेंडर्स मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


राजमहल लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. गोड्डा और दुमका के 19-19 प्रत्याशियों की किस्मत कल ईवीएम में कैद होगी. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि 18-19 वर्ष की आयु के पहली बार मतदान करने वाले मदाताओं की संख्या 2 लाख से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि उम्र का शतक पार चुके 439 मतदाता भी मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखा है.


झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान कल


कल 6 हजार 258 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी. संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित कर केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक 241 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिलाएं और सात की दिव्यांग संभालेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दुमका और गोड्डा सीट पर जीत का परचम लहराया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में राजमहल की सीट गयी थी. इस बार शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को दुमका लोकसभा सीट का प्रत्याशी बीजेपी ने घोषित किया है.


52 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हो जायेगी कैद


जेएमएम ने शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन को चुनावी रण में उतारा है. तीन बार की विधायक सीता सोरेन ने जेएमएम को छोड़कर दिल्ली में बीजेपी का दामन लिया था. राजमहल में त्रिस्तरीय मुकाबला होने की उम्मीद है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूला के तहत राजमहल की लोकसभा सीट जेएमएम को मिली है. जेएमएम ने राजमहल से सांसद विजय हंसदक को चुनावी रण में उतारा है. विजय हंसदक को रोकने के लिए बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को चुनावी मुकाबले में उतारा है. गोड्डा में तीन बार के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप यादव से होगा.  


गोड्डा में चुनाव कार्यों में लगाए गए वाहन चालकों को नहीं मिले पैसे? सड़क जाम कर किया जमकर हंगामा