Jharkhand Lok Sabha Election Phase 7 Voting News: झारखंड सहित देश के आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सुबह सात बजे से मतदान जारी है. गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "आज की 57 सीटें भाजपा जीत रही है. अभी हमारा आंकड़ा करीब 360 के आसपास था. आज मतदान के बाद उसमें 57 सीटें और जुड़ जाएंगी, तो सीटों की संख्या बढ़कर 411 से 417 हो जाएगा. 


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के मुताबिक इस झारखंड का चुनाव तरफा है. झारखंड में सबसे ज्यादा वोट से यदि कोई लोकसभा सीट जीती जाएगी तो वो गोड्डा लोकसभा सीट होगी. 






पीएम ने दी 1.5 लाख करोड़ की योजनाएं 


उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे अपने बूथों पर जाएं और बूथ जीतें और सबसे ज्यादा मतदान कराएं. उन्होंने गोड्डा के लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोड्डा का 1.5 लाख करोड़ की योजनाएं दी है. सबसे ज्यादा विकास गोड्डा संसदीय क्षेत्र में हुआ है. इससे आगे उन्होंने कहा कि साल 2019 में गोड्डा संसदीय सीट पर 69 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 75 से 80 प्रतिशत मतदान होना चाहिए. 


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि काम करेगा वही विवाद में फंसेगा. जो सांसद जनता के प्रति जिम्मेदार होगा उसी को विवादों में फंसाने का काम होगा. इसके बावजूद जिसे तैरना आता है, वही पानी में डूबने की सोचता है. जिसको तैरना ही नहीं आता है वह किनारे बैठा रहता है. आज तक जितने विवाद हुए हैं, वह जनता के हित में हुए हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के अतिम चरण में झारखंड की भी कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. 


गोड्डा में चुनाव कार्यों में लगाए गए वाहन चालकों को नहीं मिले पैसे? सड़क जाम कर किया जमकर हंगामा