Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को घोषणा की कि वह झारखंड में पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा ऐसे समय में की गई, जब विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे पर बातचीत अभी जारी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों से आग्रह करते हैं कि दो सीटों पर राजद के जनाधार को देखते हुए उसे वहां से चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए.
संजय सिंह यादव ने कहा, ‘‘पार्टी ने झारखंड में चार सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की थी. गठबंधन के अन्य सहयोगियों के हित को ध्यान में रखते हुए, हम राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से केवल दो की मांग कर रहे हैं.’’ वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता और राज्य में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि उनकी मांग कोई नयी बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में कई मौकों पर राजद ने दोनों सीटें जीती थीं और पार्टी के पास वहां समर्थकों का मजबूत आधार है. दोनों सीटों पर हमारा अधिकार बनता है और हम उन पर जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं.’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, भोक्ता ने कहा कि इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. भोक्ता ने 20 मार्च को चतरा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. इस बीच, प्रदेश कांग्रेस ने राजद से ऐसी एकतरफा घोषणाएं करने से परहेज करने को कहा है.
भाकपा ने भी किया था उम्मीदवारों का ऐलान
इससे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की झारखंड इकाई ने राज्य की चार लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. भाकपा की झारखंड इकाई के सचिव महेंद्र पाठक ने कहा था कि वे झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’’ (इंडिया) के बजाय भाकपा के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस उन सभी दलों को एक साथ रखने में विफल रही है जो बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं. यही कारण है कि हमने अलग से चुनाव लड़ने का फैसला किया है."
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: '4 जून को पता चल जाएगा कि...', दिल्ली से लौटने के बाद बोलीं कल्पना सोरेन