Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Times Now ETG Survey: झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं. सभी के अपने-अपने वादे और दावे हैं. सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता अपनी पार्टी को मजबूती देने और उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से जुटे हैं. इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड को लेकर हुए टाइम्स नाऊ ईटीजी रिसर्च सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक एनडीए का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है.


लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस सर्वे में झारखंड में एनडीए के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में एनडीए क्लीन स्वीप करता हुआ नजर आ रहा है. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. 


झारखंड में NDA को मिलेगी कितनी सीटें?


लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड को लेकर एक सर्वे किया गया है. सर्वे के मुताबिक झारखंड में एनडीए लगभग क्लीन स्पीप करता हुए दिख रहा है. सर्वे में जारी आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में एनडीए को 13-14 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं, इस सर्वे के मुताबिक 'इंडिया' गठबंधन को फायदा होता नहीं दिख रहा है. झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन के सहयोगियों को एक भी सीट पर जीत मिलती नजर नहीं आ रही है. वहीं, अन्य दलों के खाते में भी कोई सीट जाती नहीं दिख रही है.


साल 2019 चुनाव में पार्टियों की स्थिति?


झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटों पर 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे. झारखंड में 13 मई से लेकर 1 जून तक चुनाव कराए जाएंगे. राज्य में पहले चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. पिछली बार यानी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-आजसू अलायंस ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी-आजसू गठबंधन ने राज्य की 12 सीटों पर शानदार सफलता हासिल की थी. कांग्रेस और जेएमएम के खाते में 1-1 सीट गई थी.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Lok Sabha Election: हेमंत सोरेन भाभी सीता सोरेन के खिलाफ नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, JMM ने किसे दिया टिकट?