Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव के चार चरणों के दौरान पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के 2.58 करोड़ में से 1.7 करोड़ मतदाताओं ने 244 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाले. इन 1.7 करोड़ मतदाताओं में से 87.11 लाख महिलाएं और 83.85 लाख पुरुष थे. झारखंड में 13 मई से 1 जून तक चार चरणों के चुनाव में कुल मिलाकर 66.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 12 लोकसभा सीटों पर महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अधिक रहा.
के रवि कुमार ने बताया कि रांची और जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मतदान केंद्रों पर आने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से थोड़ी अधिक थी. लेकिन, बाकी लोकसभा सीटों पर महिलाओं की संख्या ज्यादा रही, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के अधीन 81 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. अगर हम विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़ों को देखें, तो 68 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, जबकि केवल 13 विधानसभा सीटों पर वोट डालने वाले पुरुषों की संख्या अधिक थी. महिलाओं ने मतदान प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया.
2019 के तुलना में 8 सीटों पर बढ़ा मतदान प्रतिशत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत ज्यादा होने की वजह घरों के पुरुष सदस्यों का प्रवासन भी माना. 2019 के चुनावों की तुलना में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन छह अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में गिरावट आई है. झारखंड में मतदान 13 मई को चार लोकसभा सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू के साथ शुरू हुआ, जो 66.01 प्रतिशत दर्ज किया गया.
20 मई को चतरा, कोडरमा और हज़ारीबाग लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान में 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ. 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में 67.68 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं एक जून को अंतिम दौर में दुमका, राजमहल और गोड्डा लोकसभा सीटों पर 70.88 प्रतिशत मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें: झारखंड के एग्जिट पोल में NDA की बल्ले-बल्ले, अब सीएम चंपई सोरेन ने बता दिया अपना आंकड़ा