Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव में झारखंड के गोड्डा से बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है. निशिकांत दुबे ने कहा है कि इस देश में केवल एक गारंटी काम करती है मोदी की गारंटी. अगर पीएम मोदी ने '400 पार' कहा है, तो इसका मतलब है कि यह '400 पार' होगा. हम 400 पार कर रहे हैं. हर जगह के हिसाब-किताब के बाद, मुझे लगता है कि बीजेपी 418-420 के आसपास जीतेगी.
निशिकांत दुबे ने आगे कहा, "राहुल गांधी दावा कर रहे हैं कि वे 295 सीटें जीत रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इसमें वायनाड और रायबरेली शामिल हैं या नहीं. राहुल गांधी खुद चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं. पिछले 2 लोकसभा चुनावों से कांग्रेस के पास एक भी नेता नहीं है. इस बार उन्हें 50 से भी कम सीटें मिलेंगी."
एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े
बता दें कि झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों को लेकर दस चैनलों-एजेंसियों के अलग-अलग एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक यहां बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार झारखंड की 14 सीटों में से एनडीए को 11-13 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 1-3 और अन्य को शून्य सीट मिल सकती हैं.
इसके अलावा टाइम्स नाउ चैनल और 'जन की बात' नामक एजेंसी के अलग-अलग एग्जिट पोल सर्वे में तो एनडीए के क्लीन स्वीप यानी 14 में से 14 सीटों पर जीत का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल के अनुमानों से भारतीय जनता पार्टी के खेमे में उत्साह का माहौल है.
झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव का परिणाम राज्य में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का मार्ग प्रशस्त करेगा. बता दें कि 2014 और 2019 के चुनाव में एनडीए ने झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ज्यादातर एजेंसियों के एग्जिट पोल सर्वे बता रहे हैं कि इस बार भी लगभग यही नतीजे दोहराए जाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में महागठबंधन की चमकेगी किस्मत या NDA मारेगी बाजी? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कुछ और बताया