Jharkhand Election Result: झारखंड की VIP सीटों पर किसका पलड़ा रहा भारी? यहां जानें कौन हारा और कौन जीता
Jharkhand Lok Sabha Election Result VIP Seats: लोकसभा की 14 सीट वाले झारखंड में कई ऐसी सीटें हैं जिन पर सबकी निगाहें हैं. आइए जानते हैं इन सीटों पर कौन हारा और कौन जीता.
Jharkhand Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजें सामने आ चुके हैं. झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से कई बड़े नेताओं ने चुनावी ताल ठोकी. यहां पार्टियों ने पूर्व सीएम और मंत्रियों के परिवार के लोगों पर दांव खेला है. आइए जानते हैं झारखंड की वीआईपी सीटों पर कौन जीता और कौन जीता.
गोड्डा में कौन जीता?
झारखंड में जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा रही वो है गोड्डा लोकसभा सीट. यहां से बीजेपी ने तीन बार सांसद रहे निशिकांत पर भी भरोसा जताया है. वहीं सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रदीप यादव को उम्मीदवार रहे. इस सीट पर निशिकात दुबे ने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से प्रदीप यादव को हराया.
सिंहभूम से किसने मारी बाजी?
वहीं, झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट भी हॉट सीटों में से एक है. यहां से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका सामना झारखंड मुक्ति मोर्चा की जोबा माझी से रहा. यहां सिंहभूम लोकसभा सीट से जेएमएम के जोबा माझी ने परचम लहराया. उन्हें 168402 के अंतर से जीत मिली.
रांची में किसका पलड़ा रहा भारी?
झारखंड की रांची लोकसभा सीट भी वीआईपी सीटों में शुमार है. इस सीट से बीजेपी ने संजय सेठ को टिकट दिया, जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से इस सीट पर पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी और कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय चुनाव लड़ रही हैं. नतीजों में सामने आया कि इस सीट से बीजेपी के संजय सेठ को ने परचम लहराया. उन्हें 120512 वोटों के अंतर से जीत मिली.
झारखंड की VIP सीटों का हाल
झारखंड में इन बीजेपी उम्मीदवारों की जीत
गोड्डा लोकसभा सीट पर बीजेपी के निशिकांत दुबे दुबे की जीत हुई है. उन्हें 101813 वोटों के अंतर से जीत मिली
चतरा लोकसभा सीट पर बीजेपी के काली चरण सिंह ने जीत हासिल की. उन्हें 220959 वोटों के अंतर से जीत मिली.
कोडरमा लोकसभा सीट से बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी ने परचम लहराया. उन्हें 377014 के अंतर से जीत मिली.
धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के दुलु महतो विजयी हुए. उन्हें 789172 वोटों के अंतर से जीत मिली.
रांची लोकसभा सीट से बीजेपी के संजय सेठ को ने परचम लहराया. उन्हें 120512 वोटों के अंतर से जीत मिली.
जमशेदपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के बिद्युत बरन महतो को जनता ने जिताया. उन्हें 259782 वोटों के अंतर से जीत मिली.
पलामू लोकसभा सीट पर बीजेपी के विष्णु दयाल राम विजयी हुए. उन्हें 288807 वोटों के अंतर से जीत मिली.
हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी के मनीष जायसवाल की जीत हुई. उन्हें 276686 वोटों के अंतर से जीत मिली.
झारखंड में इन जेएमएम उम्मीदवारों की जीत
राजमहल लोकसभा सीट से जेएमएम के विजय कुमार हंसदाक ने जीत हासिल की. उन्हें 178264 वोटों के अंतर से जीत मिली
दुमका लोकसभा सीट से जेएमएम के नलिन सोरेन की जीत हुई. उन्हें 22527 वोटों के अंतर से जीत मिली.
सिंहभूम लोकसभा सीट से जेएमएम के जोबा माझी ने परचम लहराया. उन्हें 168402 के अंतर से जीत मिली.
झारखंड में इन कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत
खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस के काली चरण मुंडा को 149675 वोटों के अंतर से जीत मिली.
लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सुखदेव भगत 139138 वोटों के अंतर से जीते.
झारखंड में आजसू उम्मीदवार की जीत
गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू पार्टी के चन्द्र प्रकाश चौधरी ने 80880 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लोकसभा चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान, चुनाव अधिकारी ने बताई वजह