Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में शनिवार (25 मई) को चार लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. राज्य में इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर लोकसभा सीट शामिल है. सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा.


देश में ये छठे चरण का मतदान है जबकि झारखंड में तीसरे दौर की वोटिंग होगी. झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर कुल 93 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें रांची लोकसभा सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. एक चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 


झारखंड में किस सीट पर कितने उम्मीदवार?


झारखंड की गिरिडीह लोकसभा सीट पर कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. धनबाद में कुल 25 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 उम्मीदवार हैं. जबकि रांची लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 27 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में शामिल हैं. चारों सीटों पर कुल मिलाकर 82.16 लाख मतदाता हैं. इनमें 40.09 लाख महिला वोटर्स शामिल हैं. 


100 साल से अधिक आयु के कितने मतदाता?


राज्य की 4 लोकसभा सीटों पर कुल मतदाताओं में से 2.5 लाख 18-19 आयु वर्ग के फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, जबकि 290 थर्ड जेंडर के मतदाता है. दिलचस्प बात यह है कि इस चरण में कुल मिलाकर 766 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नेहा अरोड़ा ने कहा कि मतदान कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 


8,963 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


चुनाव अधिकारी के मुताबिक राज्य में तीसरे चरण में 35,852 मतदान कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. वोटिंग कराने वाली टीम को उनके संबंधित स्थानों के लिए शुक्रवार को रवाना किया गया है. हर बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 8,963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. कुल मतदान केंद्रों में से 175 केंद्रों का प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया जाएगा.


किस सीट पर किसके बीच मुकाबला?


झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन और BJP के नेतृत्व वाले विपक्ष के बीच सभी चार लोकसभा सीटों पर सीधा मुकाबला होने की संभावना है. रांची लोकसभा सीट पर, कांग्रेस की यशस्विनी सहाय मैदान में हैं. ये पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी हैं. बीजेपी के मौजूदा सांसद संजय सेठ के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ रहे हैं. धनबाद में बीजेपी के बाघमारा विधायक ढुलू महतो और कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की पत्नी अनुपमा सिंह के बीच सीधी लड़ाई है.


जमशेदपुर में बीजेपी के मौजूदा सांसद विद्युत बरन महतो और झामुमो के बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती के बीच मुकाबला है. गिरिडीह में आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी का मुकाबला JMM के टुंडी विधायक मथुरा महतो से है.


ये भी पढ़ें:


Watch: काम से फुर्सत निकालकर देर रात घुड़सवारी करती दिखीं कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद, देखें वीडियो