Jharkhand Lok Sabha Election: बीजेपी के बागी जय प्रकाश भोगता ने वापस लिया नाम, अब इस पार्टी का करेंगे समर्थन
Lok Sabha Elections: झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण से मतदान शुरू होना है. बीजेपी के बागी पूर्व विधायक जयप्रकाश भोगता ने दो मई को नामांकन दाखिल किया था.
Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बीजेपी के लिए बड़ी राहत की खबर है. बीजेपी के बागी पूर्व विधायक जय प्रकाश सिंह भोगता ने चतरा लोकसभा सीट से अपना नाम वापस ले लिया है. अब वो चतरा लोक सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह को जिताने का बीड़ा उठाएंगे. जय प्रकाश सिंह भोगता बीजेपी के उम्मीदवार कालीचरण सिंह को सपोर्ट करेंगे.
इससे पहले बीजेपी के पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता ने चतरा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने अपनी पार्टी से बगावत करते हुए इस सीट से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी.
चतरा लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग
चतरा लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग होगी. इसी दिन कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर भी चुनाव होंगे. चतरा सीट पर नामांकन की तारीख 3 मई तक ही थी. 4 मई को स्क्रूटनी और 6 मई को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी. जय प्रकाश सिंह भोगता ने अपना नामांकन वापस लेते हुए बीजेपी के उम्मीदवार कालीचरण सिंह को समर्थन करने का फैसला किया है.
कौन हैं जयप्रकाश भोगता?
जयप्रकाश सिंह भोगता ने चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. साल 2009 में वह झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर सिमरिया से जीत हासिल की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार सत्यानंद को चुनाव में हराया था. बाद में वह JVM छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें चतरा से टिकट दिया था और जीत मिली थी.
झारखंड में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव
झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. यहां कुल 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे. यहां 13 मई से 1 जून के बीच चार चरणों में मतदान होंगे. राज्य में 13 मई को चार लोकसभा सीटों पर मतदान है. इनमें सिंहभूम, खूंटी, लोहरदग्गा, पलामू सीट पर वोट डाले जाएंगे.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राज्य में चार चरणों में वोटिंग हुई थी. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. बीजेपी और आजसू गठबंधन ने राज्य की कुल 14 में से 12 सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:
निजी सचिव के नौकर के घर करोड़ों कैश मिलने पर मंत्री आलमगीर आलम की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोले?