Jharkhand Lok Sabha Elections Result 2024: झारखंड में इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 11 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार 8 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. वहीं झामुमो ने तीन सीटों पर और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा 1 सीट पर आजसू ने भी कब्जा किया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को हार का सामना करना पड़ा. वहीं निशिकांत दुबे ने जीत का चौका लगाया है.
14 सीटों पर कौन हारा और कौन जीता?
• राजमहल सीट पर झामुमो के विजय कुमार हांसदा ने बीजेपी के ताला मरांडी को हराया.
• दुमका सीट पर झामुमो के नलिन सोरेन ने बीजेपी की सीता सोरेन को हराया.
• गोड्डा सीट पर बीजेपी के निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के प्रदीप यादव को हराया.
• चतरा सीट पर बीजेपी के कालीचरण सिंह ने कांग्रेस के कृष्णा नंद त्रिपाठी को हराया
• कोडरमा सीट पर बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी ने इंडिया गठबंधन के विनोद कुमार सिंह को हराया.
• गिरिडीह सीट पर आजसू प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने जीत दर्ज की उन्होंने झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो को हराया.
• धनबाद सीट पर बीजेपी के दुलु महतो ने कांग्रेस की अनुपमा सिंह को हराया.
• रांची सीट पर बीजेपी के संजय सेठ ने कांग्रेस की यशस्विनी सहाय को हराया.
• जमेशदपुर सीट पर बीजेपी के बिद्युत बरन महतो ने झामुमो के समीर कुमार मोहंती को हराया.
• सिंहभूम सीट पर झामुमो की जोबा माझी ने बीजेपी की गीता कोड़ा को हराया.
• खूंटी सीट पर कांग्रेस के काली चरण मुंडा ने बीजेपी के अर्जुन मुंडा को हराया.
• लोहरदगा सीट पर कांग्रेस के सुखदेव भगत ने बीजेपी के समीर उरांव को मात दी.
• पलामू सीट पर बीजेपी के विष्णु दयाल राम ने आरजेड़ी की ममता भुइयां को हराया.
• हजारीबाग सीट पर बीजेपी के मनीष जायसवाल ने कांग्रेस के जयप्रकाश भाई पटेल को शिकस्त दी.
कल्पना सोरेन ने भी जीता चुनाव
वहीं बात करें गांडेय विधानसभा उपचुनाव की तो पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के दिलीप वर्मा को मात दी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election Result: झारखंड की VIP सीटों पर किसका पलड़ा रहा भारी? यहां जानें कौन हारा और कौन जीता