Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसी के साथ झारखंड में भी लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आ गई है. झारखंड में चार चरणों में चुनाव होंगे. झारखंड में 13, 20, 25 मई और एक जून को वोटिंग होगी. इस तरह झारखंड में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान होगा. इस दिन मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.


चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के दौरान इसके संबध में सभी जानकारी दी गई. चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे. काउंटिंग चार जून को होगी.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 14 में से 11 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि उसकी सहयोगी आजसू पार्टी को एक सीट मिली, जबकि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को एक-एक सीट मिली थी. झारखंड में पिछला लोकसभा चुनाव भी चार चरणों में हुआ था.


झारखंड में 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता


झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीट में से पांच अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 1.29 करोड़ पुरुष, 1.24 करोड़ महिलाएं और 413 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इनमें 22 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे.


यहां पर आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में चार चरणों में मतदान हुए थे. पहले चरण में 29 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 6 मई, तीसरे चरण में 12 मई को वोट डाले गए थे. वहीं चौथे और अंतिम चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी.


गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सात चरणों में मतदान हुआ था. कुल 91.2 करोड़ पात्र मतदाता थे, जिनमें लगभग 43.8 करोड़ महिला मतदाता और लगभग 47.3 करोड़ पुरुष मतदाता थे. कुल करीब 61.5 करोड़ वोट पड़े थे और मतदान प्रतिशत 67.4 फीसदी रहा था. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों में बीजेपी ने 303 सीटें, कांग्रेस ने 52 और तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीट जीती थी.