Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की ऐलान कर दिया. झारखंड में कुल चार चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक चार चरणों में 13, 20 और 25 मई के साथ-साथ 1 जून को मतदान होंगे. राज्य में चौथे, पांचवें, छठे और अंतिम सातवें चरण में वोटिंग होगी. 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में चुनाव होंगे.
इसके अलावा 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होगी. वहीं 25 मई को गिरिडीह, रांची, धनबाद और जमशेदपुर में चुनाव होंगे, जबकि 1 जून को गोड्डा, राजमहल और दुमका में वोट डाले जाएंगे. फिर चुनाव आयोग पूरे देश में हुए लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती एकसाथ 4 जून करेगी और परिणाम जारी किए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आने के बाद झारखंड में बहुत से लोगों यह जानना चाह रहे होंगे कि वीआईपी सीटों पर किस दिन वोटिंग होगी. दरअसल, झारखंड में कई ऐसी सीटें हैं, जिसे वीआईपी माना जाता है. इसमें गोड्डा, खूंटी, सिंहभूम, हजारीबाग और जमशेदपुर शामिल हैं.
- 13 मई को सिंहभूम और खूंटी में वोटिंग होगी.
- 20 मई को हजारीबाग में चुनाव होगा.
- 25 मई को जमशेदपुर मतदान होगा.
- वहीं अंतिम और सातवें चरण में गोड्डा में चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
बता दें कि वर्तमान में इन सभी सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. सिंहभूम से गीता कोड़ा, जो हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई हैं. खूंटी से अर्जुन मुंडा, हजारीबाग से जयंत सिन्हा, जिन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. इसके अलावा जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो और गोड्डा से बीजेपी के फायरब्रांड नेता निशिकांत दुबे सांसद हैं.
झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 सीटें, आजसू पार्टी ने 1, जेएमएम ने 1 और कांग्रेस ने 1 सीटें जीती थीं. इसके पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी गठबंधन को 12 और कांग्रेस अलायंस को 2 सीटें मिली थीं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Date: झारखंड में किस सीट पर कब होंगे लोकसभा चुनाव? यहां जानें सबकुछ