Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. झारखंड में चार चरणों में चुनाव होंगे. झारखंड में 13, 20, 25 मई और एक जून को वोटिंग होगी. इसका मतलब है कि झारखंड में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में जनता अपने मत का इस्तेमाल करेगी. चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे.
झारखंड में 13 मई को चौथे चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव
सिंहभूम
खूंटी
लोहरदगा
पलामू
20 मई को पांचवें चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग
चतरा
कोडरमा
हजारीबाग
25 मई को छठे चरण में किन सीटों पर होगा मतदान
गिरिडीह
धनबाद
रांची
जमशेदपुर
झारखंड में 1 जून को सातवें चरण में कहां-कहां होंगे चुनाव?
राजमहल
दुमका
गोड्डा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे. मतगणना चार जून को होगी. झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीट में से पांच अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 1.29 करोड़ पुरुष, 1.24 करोड़ महिलाएं और 413 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इनमें 22 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे. झारखंड में पिछला लोकसभा चुनाव भी चार चरणों में हुआ था.
साल 2019 में एनडीए ने जीती थीं 12 सीटें
झारखंड में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को राज्य की 14 में से कुल 12 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस गठबंधन को 2 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी गठबंधन को 12 और कांग्रेस और उनकी सहयोगियों को मिलाकर सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी.
इस बीच बीजेपी की ओर झारखंड की ज्यादातर सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए)ने झारखंड में सभी 14 सीट को जीतने का लक्ष्य रखा है, वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ राजग की महत्वाकांक्षाओं को विफल करने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. अब चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ जाएगी.