Jharkhand Mahadalit House Demolished In Palamu: झारखंड (Jharkhand) में पलामू (Palamu) जिले के मुरुमातु में महादलित मुहसर जाति के कई लोगों के साथ मारपीट करने, उन्हें जबरन खदेड़ने और उनके मकान ध्वस्त करने के मामले में पुलिस ने नामजद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज (Jail) दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल इस मामले में जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है, उनमें एक पंचायत प्रतिनिधि इसरार अंसारी, मुस्लिम समाज के सदर मुमताज अंसारी और सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी रसूल अंसारी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि उपायुक्त ए दोड्डे घटनास्थल पर मामले की खुद छानबीन कर रहे हैं. विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि तनाव को देखते हुए गांव के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी से खदेड़े गए परिवारों को पुराने थाना भवन में रखा गया है.
'सांप्रदायिक मामला नहीं'
इस बीच, उपायुक्त दोड्डे ने पत्रकारों को बताया कि पूरा मामला भूमि विवाद को लेकर है. उन्होंने कहा कि दलित परिवार के पास कोई दस्तावेज नहीं हैं और इन्हें अलग जगह पर सरकारी योजनाओं के तहत आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल होगी. उपायुक्त ने बताया कि मुस्लिम समुदाय ने कुछ कागजात प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं, जिनके परीक्षण के बाद ही तय होगा कि जमीन की प्रकृति क्या है. एक सवाल के जवाब में दोड्डे ने बताया कि ये किसी भी दृष्टिकोण से सांप्रदायिक मामला नहीं है. दोड्डे ने बताया कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
तोड़ दिए गए थे महादलितों के घर
पलामू जिले के पांडु थानान्तर्गत मुरुमातु गांव के नजदीक टोंगरी पहाड़ी पर बसे मुसहर जाति के 50 से अधिक परिवारों को गांव के ही मुस्लिम युवकों ने सोमवार को कथित तौर पर मारपीट कर भगा दिया था और उनके मकानों को ध्वस्त कर दिया था. इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक दर्जन नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Crisis: संकट से घिरे झारखंड के CM हेमंत सोरेन, लिए ये तीन बड़े फैसले