Mahamrityunjay Jaap For PM Narendra Modi in Dhanbad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करते हुए धनबाद (Dhanbad) में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने महामृत्युंजय यज्ञ (Mahamrityunjaya Yagya) किया. मंदिर के पुरोहित ने मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ महामृत्युंजय यज्ञ संपन्न करवाया. इतना ही नहीं, भाजपा के तमाम नेता पीएम मोदी की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए जगह-जगह पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीता प्रसाद (Rita Prasad) ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सलामती के लिए उपवास और घरों में भी पूजा-अर्चना की जाएगी. 


भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस
यहां ये भी बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा (BJP) नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में बृहस्पतिवार को भाजपा की तरफ से मशाल जुलूस और जनाक्रोश रैली निकाली गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार और कांग्रेस (Congress) के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निशाना साधा. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (Raghubar Das) समेत सांसद विद्युत वरण महतो और भारी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. 


जाको राखों साइयां मार सके न कोई
बता दें कि, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने भी  पंजाब सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, 'जाको राखों साइयां मार सके न कोई. @narendramodi जी की सुरक्षा के साथ लापरवाही में पंजाब सरकार के साथ काँग्रेस पार्टी भी शामिल है. मोदी जी केवल @BJP4India के प्रधानमंत्री नहीं पूरे भारत के प्रधानमंत्री हैं. पंजाब सरकार का यह कृत्य अक्षम्य है.'


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Weather Update: झारखंड में जल्द हो सकती है बारिश, जानें- आने वाले दिनों के मौसम का हाल 


Jharkhand Corona Update : नहीं थम रही है कोरोना की रफ्तार, सामने आए 3704 नए केस, हेमंत सरकार ने केंद्र से मांगी मदद